Meta Viewpoints App: घर बैठे-बैठे पैसा कमाने का मौका Facebook से जुड़ा App दे रहा है. जिसके जरिए आप हजारों रुपयों की कमाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको बाहर चिपचिपी गर्मी में निकलना नहीं पड़ेगा. सिर्फ आपको एक Smartphone की जरूरत होगी.
क्या है Meta Viewpoints App
दरअसल, इस App का नाम है Meta Viewpoints. इस App को Instagram, WhatsApp और Facebook की पैरेंट कंपनी Meta ने पेश किया है. इस App के जरिए लोग सर्वे और रिसर्च प्रोग्राम्स में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं. यूजर्स से उनके एक्सपीरियंस, राय और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में जानकारी लेकर अपने प्रोडक्ट्स को और बेहतर बनाना इस App का मकसद है.
बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है पैसा
जब कोई भी यूजर सर्वे में हिस्सा लेता है तो Meta की ओर से उसे पॉइंट्स मिलते हैं. जिन्हें पैसों में बदलकर बैंक में ट्रांसफर किया जा सकता है.
कैसे करें Meta Viewpoints App का यूज
इस app का यूज करने भी आसान है. App को यूज करने से लिए यूजर को Meta Viewpoints को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा. Facebook अकाउंट से इस App में लॉग इन किया जा सकता है. इसके बाद बेसिक जानकारी जैसे उम्र, जेंडर, भाषा और इंट्रेस्ट के बारे में बताना होगा. आपको आपके प्रोफाइल के हिसाब से सर्वे और टास्क मिल सके इसलिए इस जानकारी को App मांगता है.
बता दें जैसे-जैसे आप टास्क पूरे करेंगे तो आपको पॉइंट्स मिलेंगे. बता दें कि 1000 पॉइंट्स पर लगभग 5 डॉलर मिलते हैं. PayPal की मदद से इन पॉइंट्स को कैश में बदला जा सकता है. अगर आपका PayPal पर अकाउंट नहीं है तो आप आसानी से अकाउंट को क्रिएट कर सकते हैं. हर महीने करीब 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये या उससे ज्यादा भी इस App के जरिए कमाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़िए
इस छोटी सी भूल से AC मशीन हो जाएगी तबाह; इस्तेमाल करने के बाद 85% लोग दोहराते हैं गलती!
ये है ऑल इन वन प्लान! Netflix, Amazon Prime और JioHotstar के साथ कॉलिंग और SMS का भी मजा