trendingNow12527219
Hindi News >>टेक
Advertisement

Meta की स्कैमर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों फर्जी अकाउंट्स किए बंद, बनाया फुलप्रूफ प्लान

Meta Removed Accounts: फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta ने इस साल साउथ-ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट के स्कैम सेंटर से जुड़े दो मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स बंद कर दिए हैं. ये अकाउंट्स क्रिमिनल ऑर्गनाइजेशंस से जुड़े थे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

Meta की स्कैमर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों फर्जी अकाउंट्स किए बंद, बनाया फुलप्रूफ प्लान
Raman Kumar|Updated: Nov 23, 2024, 12:43 PM IST
Share

Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने इस साल साउथ-ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट के स्कैम सेंटर से जुड़े दो मिलियन से ज्यादा अकाउंट्स बंद कर दिए हैं. ये अकाउंट्स क्रिमिनल ऑर्गनाइजेशंस से जुड़े थे, जो लोगों को धोखा देने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे कि "Pig Butchering". ये लोग मैसेजिंग ऐप्स, डेटिंग साइट्स, सोशल मीडिया और क्रिप्टो ऐप्स का इस्तेमाल करके लोगों को ठगते हैं. Meta इन संगठनों को निशाना बना रहा है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अन्य कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि इन लोगों को रोका जा सके और यूजर्स को सुरक्षित रखा जा सके. 

क्या है 'पिग बुचिरिंग' स्कैम

स्कैमर्स आए दिन दुनिया भर में लोगों को टेक्स्ट मैसेज, डेटिंग ऐप्स, सोशल मीडिया और ईमेल के जरिए निशाना बनाते हैं और उनके साथ फ्रॉड करते हैं. इनमें से एक सबसे चालाक और पॉपुलर स्कैम 'पिग बुचिरिंग' है. इसमें स्कैमर लोगों से ऑनलाइन दोस्ती करते हैं और फिर उन्हें किसी स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए मनाते हैं. इस तरह के स्कैम अक्सर क्रिप्टोकरेंसी में होते हैं. फिर स्कैमर्स लोगों के पैसे लेकर गायब हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें - सर्दियों में धड़ाम से फटेगा फ्रिज, भूलकर भी न करें ये गलतियां, गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला

स्कैमर्स से कैसे लड़ रहा Meta 

Meta इन स्कैमर्स से लड़ने के लिए कई तरीके इस्तेमाल कर रहा है. जैसे 

Dangerous Organizations and Individuals (DOI) policy - स्कैमर्स को बैन करना और उन पर कार्रवाई करना.
प्लेटफॉर्म पर कार्रवाई - स्कैम एक्टिविटीज को रोकना, अकाउंट्स हटाना, और डिटेक्शन मेथड्स को बेहतर बनाना.
सहयोग - स्कैम्स को रोकने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना.
इंडस्ट्री पार्टनरशिप - दूसरी टेक कंपनियों से जानकारी शेयर करना ताकि स्कैम्स को रोका जा सके. 

यह भी पढ़ें - Black Friday 2024 सेल के लिए Apple ने किया ऑफर्स का ऐलान, जानें किस डिवाइस पर मिलेगी कितनी छूट

प्रोडक्ट डिफेंस - यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए नए फीचर्स और सेफ्टी मेजर्स लाना.
जागरूकता - यूजर्स को स्कैम के बारे में बताना और सुरक्षा टिप्स देना.

Read More
{}{}