trendingNow12714566
Hindi News >>टेक
Advertisement

फोन में हो रही है नेटवर्क की समस्या? 'डंडियां' ऊपर-नीचे हो तो तुरंत करें ये काम

Smartphone Tips: फोन में नेटवर्क की समस्या हो तो कई कामों को करने में परेशानी हो सकती है. आप 4 टिप्स को अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 12, 2025, 01:00 PM IST
Share

Tech Tips: फोन में नेटवर्क की समस्या कई बार लोगों को परेशान करती है. नेटवर्क की समस्या से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. इस वजह से रोजमर्रा के काम प्रभावित हो सकते हैं. नेटवर्क की समस्या से इंटनेट की स्पीड तो स्लो हो ही जाती है, साथ ही कॉलिंग में भी दिक्कत हो सकती है.

स्मार्टफोन चाहे कितना भी महंगा या प्रीमियम क्यों ना हो अगर उसमें नेटवर्क नहीं आ रहा है तो उसके इस्तेमाल करने में परेशानी आ सकती है. नेटवर्क नहीं आने की वजह से इंटरनेट नहीं चलेगा और किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा नेटवर्क इशु की वजह से कैब बुकिंग, ऑनलाइन फूड ऑर्डर, एंटरटेनमेंट के साथ कई कामों पर असर पड़ता है.

इसके अलावा किसी को कॉल करते हैं तो भी आवाज ठीक तरह से नहीं आती है.  खासकर जब ट्रैवल कर रहे हों या किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर हो तब ज्यादा नेटवर्क की परेशानी होती है.आप कुछ टिप्स को अपनाकर नेटवर्क की समस्या को दूर कर सकते हैं.

फोन को रीस्टार्ट करें: अगर बार-बार फोन में नेटवर्क फ्लकचुएट हो रहा है तो फोन को रीस्टार्ट कर सकते हैं. फोन को एक से दो बार रीस्टार्ट करने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

एयरप्लेन मोड ऑन-ऑफ करें: अगर फोन को रीस्टार्ट नहीं करना चाहते हैं तो फोन का एयरप्लेन मोड ऑन कर के फिर ऑफ करें. ऐसे करने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.

नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करें: अगर ऊपर के दोनों ऑप्शन काम नहीं कर रहे तों फोन की नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर उसे रिसेट कर दें.

सिम कार्ड निकालें और दोबारा लगाएं: इसके अलावा आप सिम कार्ड को स्मार्टफोन में से निकालकर दोबारा लगा सकते हैं. ऐसे कर के फोन के नेटवर्क प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है. 

ये भी पढ़िए 

100MP AI कैमरा और 10100mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ DOOGEE S200 Plus; जानिए कीमत और फीचर्स

इस वजह से AC की कूलिंग हो जाएगी कम; 90% लोग हर साल दोहराते है गलती!
 

Read More
{}{}