trendingNow12683278
Hindi News >>टेक
Advertisement

Fact Check: क्या लैपटॉप को गोद में रखकर यूज करने से आ जाती है नपुंसकता?

Fact Check: क्या लैपटॉप को गोद में रखकर यूज करने से आ जाती है नपुंसकता? ज्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता है. कुछ लोगों को कन्फ्यूजन रहता है कि ये मिथ है या सच है. जानिए जवाब.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Mar 17, 2025, 09:04 AM IST
Share

Disadvantages of using laptop on lap: लैपटॉप की मदद से ज्यादातर कामों को आसानी से किया जा सकता है. इतना ही नहीं एंटरटेनमेंट के लिए भी ये एक बेहतरीन डिवाइस है. इंटरनेट से लैपटॉप को कनेक्ट किया और मूवी देख ली. गेमिंग के लिए भी लैपटॉप बढ़िया ऑप्शन है.

लैपटॉप का यूज ज्यादातर लोग गोदी में रखकर करते हैं. वर्क फ्रॉम होम में घर से काम करना हो या फिर किसी मेल करना हो टैबिल के बजाए ज्यादातर लोग गोद में रखकर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं.  इससे आपको खतरा हो सकता है. कई बार ये सवाल लोगों के मन में आता है कि क्या लैपटॉप को गोदी में रखकर यूज करने से नपुंसकता आ जाती है या ये सिर्फ एक मिथ है. 

गोद में रखकर लैपटॉप यूज करने के नुकसान

लैपटॉप से ​​निकलने वाली गर्म हवा के कारण स्किन में जलन हो सकती है. इतना ही नहीं इससे त्वचा पर लाल या गहरे रंग के धब्बे हो सकते हैं इसे टोस्टेड स्किन सिंड्रोम' कहा जाता है.  

आंखों में तनाव

लैपटॉप स्क्रीन के लंबे समय तक उपयोग से आंखों में खिंचाव, सूखापन या सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है.

फर्टिलिटी पर पड़ सकता है असर

अब आपको उस सवाल का जवाब देतें कि क्या लैपटॉप को गोद में रखकर चलाने से नपुंसकता आ सकती है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो गोद में लैपटॉप रखकर चलाने से पुरुषों में शुक्राणुओं की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है जिससे प्रजनन क्षमता प्रभावित हो सकती है.  लैपटॉप से ​​निकलने वाली गर्म हवा को नुकसानदायक माना गया है. ऐसे में लैपटॉप को गोद में रखकर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

लैपटॉप का यूज करते समय इन बातों का ध्यान रखें

लैपटॉप को समतल सतह पर रखें और कमर को सीधा रखकर काम करें.

लंबे समय तक लैपटॉप का उपयोग करते हैं तो समय-समय पर ब्रेक लेना नहीं भूलें.

ये भी पढ़िए 

ऑनलाइन फ्रॉड का धंधा बंद कर देगी Blockchain तकनीक; डिटेल से समझिए कैसे काम करती है?

Window या Split कौन सा AC बनाएगा गर्मियों में कमरे को लद्दाख जैसा ठंडा? जानिए किसकी कूलिंग सबसे ज्यादा 
 

Read More
{}{}