Fact Check: स्मार्टफोन में अगर पानी चला जाए तो काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पानी में जाने के कारण ना केवल स्मार्टफोन की बैटरी डैमेज हो सकती है बल्कि फोन बंद भी हो सकता है. अगर आपके स्मार्टफोन में पानी चला गया है, तो तुरंत सही कदम उठाना बहुत जरूरी है जिससे मोबाइल को स्थायी नुकसान से बचाया जा सके.
ज्यादातर लोग फोन पानी में गिर जाने पर उसे चावल में रख देते हैं. क्या ऐसा करना सही है या नहीं? अगर फोन पानी में चला जाए तो क्या सच में उसे चावल में रखने से खर्चा बचाया जा सकता है आपको बताते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है?
दरअसल, अगर फोन पानी में गिर जाता है तो ज्यादातर लोग उसे चावल में इसलिए रखते हैं जिससे चावल फोन की नमी को तेजी से सोख सके. हवा में मौजूद नमी को चावल तेजी से सोखता है. फोन पानी में चला गया है तो कुछ हद तक चावल में उसे रखने से मदद मिल सकती है. हालांकि ज्यादातर एक्सपर्ट्स ये मानते हैं कि कच्चे चावल से गीले गैजेट्स को सुखाना नहीं चाहिए. कच्चा चावल फोन के पानी को सही से नहीं सोख पता.
ऐसा माना जाता है कि चावल उतना असरदार नहीं है जितना लोग सोचते हैं. यह धीरे नमी सोखता है, जिससे फोन के अंदर पानी ज्यादा देर तक रह सकता है. इतना ही नहीं ऐसा करने से चावल चार्जिंग पोर्ट आदि में फंस सकते हैं.
स्मार्टफोन पानी में गिर जाए तो क्या करें?
फोन को बंद करें: अगर फोन पानी में गिर जाता है और फिर भी फोन ऑन है तो फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर दें. फोन को बंद करने से शॉर्ट सर्किट होने की संभावना कम होती है.
फोन को सूखे कपड़े से पोंछें: फोन पानी में गिर जाए तो उसे तुरंत सूखे कपड़े से पोछें लेकिन ध्यान दें कि फोन के चार्जिंग सॉकेट, स्पीकर और हैडफोन जैक की सफाई अच्छे से हो.
फोन के कवर और एक्सेसरीज को हटाएं: फोन पानी में गिर जाता है तो उसके कवर, स्क्रीन गार्ड को हटाकर तुरंत उसे 5 से 7 घंटे के लिए धूप में रख दें.
हेयर ड्रायर करेगा मदद: घर में अगर आपके हेयर ड्रायर मौजूद है तो तुरंत फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर की मदद लें. कम से कम 10 से 15 मिनट हेयर ड्रायर को फोन पूरी स्क्रीन पर अच्छे से घूमाएं.
ये भी पढ़िए
मेहनत की कमाई को 'निचोड़ने' के लिए स्कैमर्स को नया प्लान! अब ऐसे कर रहे धोखाधड़ी
अब बस! Ghibli को लेकर पुलिस ने चेताया; Scam की दी वॉर्निंग, ये एक गलती और...