trendingNow12087077
Hindi News >>टेक
Advertisement

FASTag KYC अपडेट करने का आज आखिरी दिन, यहां जानिए सिंपल प्रोसेस

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ऐलान किया है कि 31 जनवरी 2024 को बैंक उन FASTags को बंद कर देंगे जिनका KYC पूरा नहीं हुआ है. अगर आपने अभी तक अपने FASTag का KYC अपडेट नहीं किया है, तो आज (31 जनवरी) ही आखिरी दिन है. प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें.  

FASTag KYC अपडेट करने का आज आखिरी दिन, यहां जानिए सिंपल प्रोसेस
Mohit Chaturvedi|Updated: Jan 31, 2024, 09:43 AM IST
Share

अगर आपकी गाड़ी में FASTag लगा है और उसमें पैसे भी हैं तो ये ज़रूरी है कि आप उसके KYC (Know Your Customer) का स्टेटस चेक कर लें. क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ऐलान किया है कि 31 जनवरी 2024 को बैंक उन FASTags को बंद कर देंगे जिनका KYC पूरा नहीं हुआ है. NHAI इस बात पर जोर दे रहा है कि सभी FASTag यूजर्स RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) के नियमों के मुताबिक अपना KYC पूरा कर लें. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने "वन व्हीकल, वन FASTag" पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य टोल कलेक्शन एफिशियंसी को अनुकूलित करना और सुधारना है. 

FASTag एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक टैग है जो वाहन के विंडशील्ड पर लगाया जाता है. यह टोल प्लाजा पर बिना रुके टोल भुगतान करने की अनुमति देता है. 

कैसे करें अपडेट

अगर आपने अभी तक अपने FASTag का KYC अपडेट नहीं किया है, तो आज (31 जनवरी) ही आखिरी दिन है. प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

- सरकारी FASTag वेबसाइट खोलें: https://fastag.ihmcl.com
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें. पासवर्ड भूल गए हों तो OTP से लॉगिन कर सकते हैं.
- डैशबोर्ड मेन्यू में जाएं और बाईं तरफ से "मेरा प्रोफाइल" चुनें.
- अब प्रोफाइल पेज खुल जाएगा जो आपके KYC स्टेटस और रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई जानकारी दिखाएगा.
- अगर KYC नहीं किया है तो "प्रोफाइल" के बगल में "KYC" सेक्शन देखें.
- "KYC" सेक्शन में जाकर अपने ग्राहक प्रकार (व्यक्तिगत/कॉर्पोरेट) को चुनें.
- जरूरी जानकारी भरें, जैसे पहचान और पता प्रमाण (आधार, पैन, लाइसेंस आदि) और पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें.
- सबमिट करने से पहले डिक्लेरेशन बॉक्स चेक करें.
- KYC वेरिफिकेशन के लिए जरूरी जानकारी देकर प्रक्रिया पूरी करें.

किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

- वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो

क्या है FASTag?

फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो हाईवे के टोल प्लाजा पर टोल भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाता है. यह एक छोटा टैग होता है जो आपकी कार की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है. फास्टैग आपके बैंक खाते या प्रीपेड कार्ड से जुड़ा होता है. जब आपकी FASTag से लैस गाड़ी टोल बूथ के पास आती है, तो एक सेंसर आपके FASTag को पढ़ लेता है. टोल की राशि स्वचालित रूप से आपके बैंक खाते या प्रीपेड कार्ड से काट ली जाती है. आपको टोल प्लाजा पर रुकने की ज़रूरत नहीं पड़ती, आप सीधे आगे बढ़ सकते हैं.

Read More
{}{}