Cyber Crime: साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराधियों से अलर्ट रहने की जरूरत है. अगर आपके पास WhatsApp पर किसी अनजान नंबर से कॉल आती है और कॉल पर शख्स खुद को बैंक का अधिकारी बताता है तो तुरंत सतर्क हो जाएं. ‘FatBoyPanel’ मालवेयर के जरिए लोगों के अकाउंट को खाली किया जा रहा है.
क्या है FatboyPanel
दरअसल, मोबाइल-फर्स्ट बैंकिंग ट्रोजन FatBoyPanel है जिसे अब तक 900 से ज्यादा फर्जी ऐप्स के जरिए फैलाया गया है. इस मालवेयर का यूज लोगों की निजी या सेंसिटिव जानकारी चुराने के साथ यूजर की बिना अनुमति के लेन-देन के लिए किया जाता है.
लोगों को फंसाने का नया तरीका
खुद को बैंक या सरकारी अफसर बताकर साइबर अपराधी WhatsApp कॉल के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं. इसके बाद उन्हें फर्जी ऐप (APK) का लिंक भेजा जाता है. जिसे डाउनलोड करने के बाद मालवेयर की फोन में एंट्री हो जाती है. इसके बाद हैकर्स यूजर के अकाउंट से पैसा चोरी कर सकते हैं.
Zimperium की रिपोर्ट की माने तो अब तक इस मालवेयर की वजह से 2.5 करोड़ से ज्यादा डिवाइसेज को नुकसान हो चुका है. 1.5 लाख से ज्यादा चुराए गए मैसेज इसके कंट्रोल पैनल से बरामद हो चुके हैं. इंस्टॉल होते ही FatBoyPanel आइकन को छिपा लेता है. साथ ही Google Play Protect को बंद कर देता है.
कैसे करें खुद का बचाव
किसी भी अनजान लिंक से App को डाउनलोड करने से बचें.
Google Play Protect को हमेशा ऑन रखें.
किसी भी App को SMS और कॉल की परमिशन देने से पहले उसकी अच्छे से जांच कर लें.
ये भी पढ़िए
ये गलती करवा सकती है जेब में 'छेद'! जानें कितने टेंपरेचर पर ज्यादा बिजली नहीं चूसेगा आपका AC
iphone यूजर्स के Apple ने जारी किया अलर्ट, इस App की वजह से कहीं खतरे में ना पड़ जाए प्राइवेसी?