Flight Emergency Landing: हांगकांग एयरलाइंस की एक फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जब उड़ान के दौरान उसके ओवरहेड लगेज कंपार्टमेंट में आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब फ्लाइट हांगझोउ से हांगकांग जा रही थी. घटना के बाद फ्लाइट को फूझोउ चांगले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने की वजह एक पावर बैंक था.
टेकऑफ के 15 मिनट बाद लगी आग
HX115 फ्लाइट में कुल 168 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे. टेकऑफ के सिर्फ 15 मिनट बाद ओवरहेड बिन में आग लग गई. फ्लाइट अटेंडेंट्स और यात्रियों ने तेजी से पानी और जूस डालकर आग बुझा दी, जिससे यह ज्यादा नहीं फैली. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में जले हुए ओवरहेड कंपार्टमेंट और यात्री घबराए हुए नजर आ रहे हैं. कई यात्री फ्लाइट के गलियारों में झुककर बैठे हुए थे, जबकि क्रू मेंबर्स आग बुझाने में जुटे थे.
हांगकांग एयरलाइंस का बयान
हांगकांग एयरलाइंस ने SCMP (साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट) को दिए बयान में कहा, 'हांगकांग एयरलाइंस की फ्लाइट HX115, जो आज हांगझोउ से हांगकांग जा रही थी, ओवरहेड कंपार्टमेंट में लगी आग के कारण फूझोउ चांगले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कर गई. आग को सफलतापूर्वक बुझा दिया गया.'
फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग के बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स मौके पर मौजूद थे. सौभाग्य से, इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और सभी यात्रियों को शटल बस के जरिए एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाया गया. हांगकांग के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट ने कहा कि यह घटना गंभीरता से जांच की जाएगी. एयरलाइंस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है और जल्द ही अधिकारियों को औपचारिक जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
फ्लाइट्स में पावर बैंक का बढ़ता खतरा
यह घटना बताती है कि पोर्टेबल पावर बैंकों का इस्तेमाल फ्लाइट में कितना खतरनाक हो सकता है. दुनिया भर में इस तरह की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिससे एयरलाइंस अब सख्त नियम लागू करने पर विचार कर रही हैं. सिंगापुर एयरलाइंस और मलेशिया एयरलाइंस जैसी कंपनियों ने हाल ही में घोषणा की है कि अप्रैल 2025 से फ्लाइट के दौरान पावर बैंकों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.