Apple iPhone 16 Offer: अगर आप ऐप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके लिए अच्छा मौका है. इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह हैंडसेट बढ़िया डिस्काउंट पर मिल रहा है. वैसे तो इस फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन, फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले डिस्काउंट के कारण आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर आप अपने हैंडसेट को अपग्रेड करना चाहते हैं तो अभी कर सकते हैं. आइए आपको इस डिवाइस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताते हैं.
iPhone 16 पर मिलने वाला डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 के ब्लैक कलर वाले 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. लेकिन, इस डिवाइस पर 12% की छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 69,999 रुपये हो गई है. इससे आपको 9901 रुपये की बचत होती है. लेकिन, डिस्काउंट सिर्फ यहीं खत्म नहीं होता. इस पर बढ़िया एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है.
यह भी पढ़ें - DeepSeek के बाद चीन ने बनाया Manus AI, दुनिया भर में मचा रहा बवाल, जानें डिटेल्स
अगर आप अपने पुराने iPhone 14 Plus को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 32,640 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे आप इस फोन को 37,359 रुपये में खरीद सकते हैं. आप चाहें तो कोई और फोन भी एक्सचेंज कर सकते हैं. आपको फोन की डिटेल्स डालकर एक्सचेंज वैल्यू चेक करनी होगी. एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट वाले ग्राहकों को 5% का कैशबैक मिलेगा. वहीं, यूपीआई से द्वारा पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप इस फोन को और भी कम दाम में खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें - फोन में छिपा होता है एक ऐसा फीचर, जो कंट्रोल कर लेता है हर डिवाइस, क्या आपको मालूम है?
Apple iPhone 16 के फीचर्स
ऐप्पल आईफोन 16 में 6.1 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2556x1179 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 460 पीपीआई है. यह फोन पानी, छींटों और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है. आईफोन 16 का खास फीचर है कैमरा कंट्रोल, जिससे आप विजुअल इंटेलिजेंस का तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं और चीजों और जगहों को आसानी से पहचान सकते हैं.