पहले सोशल मीडिया पर Ghibli स्टाइल में फोटो को एनीमे आर्ट में बदलने का ट्रेंड छाया हुआ था. अब एक नया और मजेदार ट्रेंड सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है- AI की मदद से अपने डॉगी या कैट को इंसान में बदलना. यानी लोग अब यह पूछ रहे हैं कि अगर उनका प्यारा पेट इंसान होता तो वो कैसा दिखता? यह ट्रेंड Reddit, X (पहले Twitter) और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अपने पेट्स और उनके AI से बने इंसानी रूप की साइड-बाय-साइड फोटोज शेयर कर रहे हैं और साथ में उनके लिए एक मजेदार बैकस्टोरी और पर्सनैलिटी भी बना रहे हैं.
I asked AI to turn my dog into a human. pic.twitter.com/2R3FtZROom
— aislop (@AIslop_) April 14, 2025
I adopted a boomer pic.twitter.com/MUL6iEjxLU
— Willam Black (@bstud82) April 14, 2025
— aislop (@AIslop_) April 15, 2025
लेकिन सवाल ये है कि लोग ऐसा कर कैसे रहे हैं?
इसका जवाब है- ChatGPT और AI आर्ट टूल्स की मदद से. हमने भी ChatGPT से एक डॉग की फोटो को इंसानी रूप में बदलने को कहा, और जो रिजल्ट आया वो वाकई देखने लायक था! हालांकि, रिजल्ट 100% रियलिस्टिक नहीं होता, लेकिन यह इतना क्रिएटिव होता है कि आपको जरूर पसंद आएगा.
अगर आप भी अपने पेट को इंसान जैसा देखना चाहते हैं, तो ये स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने पेट (डॉगी या कैट) की एक फोटो ChatGPT चैट विंडो में अपलोड करें.
स्टेप 2: फिर ChatGPT को एक सिंपल प्रॉम्प्ट दें, जैसे: “Can you create an image of this dog as a human?” या “Can you reimagine this cat as a human?”
स्टेप 3: अब ChatGPT आपसे कुछ सवाल पूछ सकता है ताकि इंसानी रूप और ज्यादा रियल लगे. जैसे:
• Gender: पेट का इंसानी रूप लड़का हो, लड़की हो या यूनिसेक्स?
• Age group: बच्चा, टीनएजर, एडल्ट या बूढ़ा?
• स्टाइल या पर्सनैलिटी: कैजुअल, स्पोर्टी, क्लासी, स्ट्रीट-स्मार्ट या जैसा पेट का हाव-भाव है वैसा?
स्टेप 4: इन सवालों का जवाब दें और अपनी पसंद के मुताबिक और भी डीटेल्स दें — जैसे क्या पहनना चाहिए, बाल कैसे हों, आदि.
स्टेप 5: अब ChatGPT को अपना फाइनल प्रॉम्प्ट दें और कुछ सेकंड्स में आपको आपके प्यारे पेट का इंसानी वर्जन देखने को मिलेगा.