trendingNow12639853
Hindi News >>टेक
Advertisement

3 महीने के लिए Free मिल रहा Netflix, इस Plan ने मचा डाला तहलका; साथ में मिलेगा 252GB डेटा

Free Netflix Offer: अगर आप नेटफ्लिक्स देखना पसंद करते हैं, लेकिन प्लान्स महंगे लगते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप तीन महीने तक फ्री में नेटफ्लिक्स चला सकते हैं. एयरटेल गजब का प्लान लेकर आया है.

 
3 महीने के लिए Free मिल रहा Netflix, इस Plan ने मचा डाला तहलका; साथ में मिलेगा 252GB डेटा
Mohit Chaturvedi|Updated: Feb 10, 2025, 08:49 AM IST
Share

Airtel Netflix Offer: अगर आप Netflix का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं लेकिन हर महीने ज्यादा पैसे खर्च करने से बचना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार ऑफर आया है. Airtel ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है, जिसमें आपको Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह प्लान Airtel के कुछ खास रिचार्ज पैक्स में शामिल है, जिससे आप बिना कोई अतिरिक्त खर्च किए Netflix के एक्सक्लूसिव कंटेंट का आनंद उठा सकते हैं. आइए जानते हैं डिटेल में...

Airtel का 84 दिन वाला प्लान

अगर आप Netflix के फैन हैं और हाई-स्पीड डेटा के साथ-साथ OTT स्ट्रीमिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो Airtel आपके लिए एक शानदार ऑफर लाया है. Airtel का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड रहेगा और इसकी कीमत ₹1798 है. इस प्लान में आपको न केवल इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, बल्कि Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो OTT कंटेंट और हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा लेना चाहते हैं.

Airtel का 1798 रुपये वाला प्लान

Airtel के इस ₹1798 के प्लान में आपको कई शानदार सुविधाएं मिलेंगी. यह प्लान तीन महीने तक वैलिड रहेगा, जिससे आपको बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूजर्स को 84 दिनों तक सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, हर दिन 100 फ्री SMS भी मिलेंगे, जो 84 दिनों तक वैध रहेंगे. आपको 84 दिनों के लिए 252GB डेटा मिलेगा, जिससे आप बिना किसी परेशानी के इंटरनेट चला सकते हैं. अगर आप 5G यूजर हैं, तो आपको इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा, जिससे आप बिना रुकावट के वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

Netflix फ्री मिलेगा, लेकिन कुछ शर्तों के साथ

इस प्लान में आपको Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह केवल मोबाइल-ओनली Netflix प्लान होगा. इसका मतलब यह है कि आप इस प्लान का फायदा केवल अपने स्मार्टफोन पर ही उठा सकते हैं. यानी कि आप इसे TV, लैपटॉप या दूसरे डिवाइसेस पर स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे.

Read More
{}{}