refrigerator safety precautions: आजकल हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है. खासकर गर्मियों में यह बहुत जरूरी हो जाता है. अब बाजार में कम कीमत में भी अच्छे फ्रिज उपलब्ध हैं, जिससे इन्हें खरीदना आसान हो गया है. लेकिन कई लोग इसके रखरखाव पर ध्यान नहीं देते, जिससे यह जल्दी खराब हो सकता है या ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ सकता है. अगर आप भी अपने फ्रिज को लंबे समय तक सही तरीके से इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें...
फ्रिज का सही तापमान क्या होना चाहिए?
अक्सर लोग यह सोचते हैं कि फ्रिज को किस टेम्परेचर पर चलाया जाए. ज्यादातर फ्रिज में तापमान 1 से 5 नंबर तक सेट किया जा सकता है. गर्मियों में फ्रिज को 3 से 4 नंबर पर रखना सही रहता है, ताकि खाने-पीने की चीजें सही तरीके से ठंडी रहें और खराब न हों. सर्दियों में कुछ लोग फ्रिज को बंद कर देते हैं, जो सही तरीका नहीं है. ठंड के मौसम में फ्रिज को 1 नंबर पर चलाते रहना चाहिए. अगर फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखा जाए, तो उसका कंप्रेसर जाम हो सकता है और चालू करने पर हीट होकर खराब हो सकता है.
फ्रिज ब्लास्ट होने के कारण
कई बार लोग फ्रिज में कोई खराबी आने पर लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो कि बहुत खतरनाक हो सकता है. खासकर कंप्रेसर से जुड़ी खराबी के लिए हमेशा कंपनी के सर्विस सेंटर से ही मरम्मत कराएं. अगर लोकल पार्ट्स का उपयोग किया जाए, तो कंप्रेसर में दबाव बढ़ सकता है और यह ब्लास्ट कर सकता है. इसलिए फ्रिज की किसी भी खराबी को नजरअंदाज न करें और हमेशा ओरिजिनल पार्ट्स का ही उपयोग करें.
फ्रिज को बार-बार न खोलें
फ्रिज खोलते ही बाहर की गर्म हवा अंदर चली जाती है और ठंडी हवा से मिलकर नमी पैदा करती है. इससे अंदर बर्फ जमने लगती है, जो फ्रीजर के सही काम करने में रुकावट डाल सकती है. अगर आप चाहते हैं कि फ्रिज में बर्फ कम जमे, तो इसे जरूरत पड़ने पर ही खोलें.