trendingNow12236630
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

क्या दिल्ली से गुरुग्राम के बीच चलने जा रही है Air Taxi ? बढ़ते ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा

Air Taxi Service: आर्चर ई-वीटीओएल (इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग), शहरी मोबिलिटी में नेक्स्ट लेवल जाने को तैयार है. यह पांच सीटों वाला प्लेन है, जो उड़ान कम्फर्ट के साथ टैक्सी सर्विस में चार चांद लगा देगा. आपको बता दें कि ये सर्विस लोगों के बड़े काम आएगी.  
 

क्या दिल्ली से गुरुग्राम के बीच चलने जा रही है Air Taxi ? बढ़ते ट्रैफिक से मिलेगा छुटकारा
Vineet Singh|Updated: May 06, 2024, 01:36 PM IST
Share

Air Taxi Service: कल्पना कीजिए कि आप शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों के ऊपर से उठ रहे हैं और समय से अपनी मंजिल पर पहुंच रहे हैं, आपको ट्रैफिक जाम की टेंशन लेने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. ऐसा सोंचना कुछ साल पहले महज कल्पना भर था लेकिन अब ये सच्चाई बन गया है. दरअसल भारत की टॉप एयरलाइन कंपनी और एक टॉप अमेरिकी कंपनी के बीच एक समझौता हुआ है जो भारतीयों के लिए बड़े काम का साबित होने वाला है. 

इंडिगो की मूल कंपनी, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज, एयरोस्पेस टाइटन बोइंग द्वारा समर्थित कैलिफोर्निया स्थित की फर्म आर्चर के साथ जुड़ गई है, जो हमारे शहरों में नेविगेट करने के तरीके को नया आकार देने के लिए तैयार है. इस कोलैबरेशन से फ्लाइंग टैक्सी सेवाओं की शुरूआत होने वाली है, जो ग्राहकों को उनकी मंजिल पर समय से पहुंचाने का काम करेगी. 

आर्चर ई-वीटीओएल (इलेक्ट्रिकल वर्टिकल टेकऑफ़ और लैंडिंग), शहरी मोबिलिटी में नेक्स्ट लेवल जाने को तैयार है. यह पांच सीटों वाला प्लेन है, जो उड़ान कम्फर्ट के साथ टैक्सी सर्विस में चार चांद लगा देगा. आपको बता दें कि ये सर्विस लोगों के बड़े काम आएगी.
 
कितनी आएगी कॉस्ट

शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि उड़ने वाली टैक्सियां काफी प्रीमियम होंगी और इनकी कीमत भी काफी ज्यादा रहने वाली है. ये उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है जो लगातार ट्रैवेल करते हैं और उनके पास समय की कमी होती है. आपको बता दें कि ये कनॉट प्लेस से गुड़गांव तक 10 मिनट से कम समय में आपको पहुंचा सकती है. 

Read More
{}{}