trendingNow12205725
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

Cooler चलाने जा रहे हैं तो पहले कर लें ये 5 काम, पूरे सीजन मिलेगी तगड़ी कूलिंग

Cooler Tips: डेजर्ट कूलर को चलाने से पहले अगर कुछ जरूरी काम कर लिए जाएं तो पूरा सीजन मजेदार कूलिंग मिलती है.

Cooler चलाने जा रहे हैं तो पहले कर लें ये 5 काम, पूरे सीजन मिलेगी तगड़ी कूलिंग
Vineet Singh|Updated: Apr 15, 2024, 08:53 PM IST
Share

Cooler Tips: अगर आप गर्मी के मौसम को देखते हुए अपना डेजर्ट कूलर बाहर निकालकर उसका इस्तेमाल शुरू करने जा रहे हैं तो, आज आपको हम कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आप पूरे सीजन मजे से कूलिंग हासिल कर सकते हैं.

सफाई: सबसे पहले, अपने कूलर को अच्छी तरह से साफ कर लें. इसमें पंखे, पैड, पानी की टंकी और जालियों को शामिल करना न भूलें. धूल और गंदगी हटाने से हवा का प्रवाह बेहतर होगा और कूलिंग भी अधिक प्रभावी होगी.

पानी की टंकी: टंकी में ताज़ा और ठंडा पानी भरें. आप बर्फ के टुकड़े भी डाल सकते हैं ताकि हवा और भी ठंडी हो.

पंप: यदि आपके कूलर में पंप है, तो सुनिश्चित करें कि यह ठीक से काम कर रहा है. पंप का काम पानी को पैड तक पहुंचाना होता है, इसलिए यदि यह खराब है, तो कूलिंग प्रभावित होगी.

पैड: यदि पैड पुराने या खराब हो गए हैं, तो उन्हें बदल दें. नए पैड हवा को बेहतर ढंग से सोखेंगे और ठंडा करेंगे.

जालियां: जालियों को साफ करें और सुनिश्चित करें कि वे क्षतिग्रस्त नहीं हैं. यदि जालियां बंद या क्षतिग्रस्त हैं, तो हवा का प्रवाह बाधित हो सकता है.

अतिरिक्त टिप्स:

कूलर को खुली खिड़की या दरवाजे के पास रखें ताकि गर्म हवा बाहर निकल सके.
पंखे को तेज गति से चलाएं.
पर्दे और खिड़कियों पर गीले कपड़े लटकाएं.
घर के अंदर के तापमान को कम रखने के लिए दिन में पर्दे और खिड़कियां बंद रखें.
बाहर जाते समय लाइट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर दें.
इन आसान टिप्स का पालन करके आप इस गर्मी के मौसम में अपने कूलर से बेहतरीन कूलिंग का आनंद ले सकते हैं.

Read More
{}{}