trendingNow12828542
Hindi News >>टेक
Advertisement

Galaxy S26 Ultra की डिटेल्स हुईं लीक! जबरदस्त कैमरा के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स... सुनकर कान हो जाएंगे खड़े

Galaxy S26 Ultra को लेकर ऐसी जानकारियां सामने आई है कि जो अब टेक वर्ल्ड में हलचल मचा रही हैं. बताया जा रहा है कि इस बार Samsung ने डिजाइन में बड़ा बदलाव नहीं किया है, लेकिन कैमरा, परफॉर्मेंस और हीट मैनेजमेंट में कुछ दिलचस्प ट्विस्ट जरूर हैं.

Galaxy S26 Ultra की डिटेल्स हुईं लीक! जबरदस्त कैमरा के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स... सुनकर कान हो जाएंगे खड़े
Bhawna Sahni|Updated: Jul 06, 2025, 02:23 PM IST
Share

Samsung जल्द ही अपने नए फोल्डेबल डिवाइसेज से पर्दा हटाने की तैयार में है, लेकिन उससे पहले Galaxy S26 Ultra को लेकर कुछ दिलचस्प जानकारियां लीक होने लगी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ्लैगशिप फोन में कोई बड़ा डिजाइन बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला, लेकिन Samsung इस बार डिवाइस को और पतला बनाने और हीट मैनेजमेंट को बेहतर करने पर खास ध्यान दे रहा है. इन लीक डिटेल्स ने अब टेक की दुनिया में हलचल मचा दी है. चलिए जानते हैं कि Galaxy S26 Ultra में क्या खास हो सकता है.

S25 Ultra जैसा डिस्प्ले
PandaFlashPro की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy S26 Ultra में वही 6.9 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी, जो S25 Ultra में भी है, लेकिन इस बार बेजल्स और भी पतले होंगे, जिससे स्क्रीन का एक्सपीरियंस और बेहतर हो सकता है. पहले ऐसी खबरें थीं कि कंपनी S Pen से डिजिटाइजर हटाने पर विचार कर रही है, लेकिन टेस्टिंग में अच्छे नतीजे न मिलने के कारण यह प्लान रद्द कर दिया गया है.

कैमरा मॉड्यूल में होगा बदलाव
डिजाइन की बात करें तो फोन का लुक काफी हद तक S25 Ultra जैसा ही रहेगा. हालांकि, इस बार Samsung कैमरा मॉड्यूल में कुछ बदलाव जरूर कर सकता है, खासतौर पर उन कैमरा रिंग्स को हटाने की संभावना है जो पिछले मॉडल में काफी चर्चा में रहे. कुछ यूट्यूबर्स ने तो इन्हें फोन से अलग करके भी दिखाया था. इसके अलावा Galaxy S26 Ultra में भी IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग मिलने की उम्मीद है, जिससे यह फोन रोजमर्रा के इस्तेमाल में और भी भरोसेमंद बन सके.

Galaxy S26 Ultra में मिलेंगे ये फीचर्स
Galaxy S26 Ultra में कैमरा और परफॉर्मेंस दोनों ही क्षेत्रों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का ISOCELL HP2 प्राइमरी सेंसर होगा, जिसे एक नया लेंस सपोर्ट कर सकता है, ताकि इमेज क्वालिटी और लो-लाइट परफॉर्मेंस बेहतर हो सके. इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल जूम 50MP पेरिस्कोप लेंस भी मिलेगा. खास बात यह है कि 3x टेलीफोटो कैमरे को भी अपग्रेड किया जा रहा है, पहले यह 10MP था, अब इसे 12MP किए जाने की संभावना है.

फोन में शामिल हो सकता है ये सेंसर
वहीं, एक नया लेजर ऑटोफोकस सेंसर भी शामिल किया जा सकता है, जिससे फोकसिंग, तेज और सटीक हो जाएगी. इमेज प्रोसेसिंग को और बेहतर बनाने के लिए इसमें अगली पीढ़ी का ProVisual Engine दिया जा सकता है. सेल्फी कैमरा भी इस बार नया होगा, लेकिन फिलहाल उसके स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं. परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 2 चिपसेट मिलेगा, जो TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा और Galaxy के लिए ओवरक्लॉक किया गया वर्जन हो सकता है.

16GB की पावरफुल रैम
हीट मैनेजमेंट के लिए इसमें 1.2x बड़ा apor chamber कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा, जिससे फोन लंबे समय तक बिना गर्म हुए स्मूद परफॉर्म दे सके,  खासकर गेमिंग और हेवी टास्किंग के दौरान. दूसरी ओर Galaxy S26 Ultra के सभी वेरिएंट्स में इस बार 16GB की पावरफुल रैम दी जा रही है. चाहे आप 256GB, 512GB या फिर 1TB स्टोरेज वाला मॉडल क्यों न चुनें. इसका मतलब है कि अब मेमोरी को लेकर कोई कटौती नहीं होगी और हर यूजर को मिलेगा फुल परफॉर्मेंस का अनुभव.

Read More
{}{}