trendingNow12867167
Hindi News >>टेक
Advertisement

Gen-Z का नया नशा... अब टेक से ट्रैक होती जिंदगी, इन 4 गैजेट्स को बना लिया Best Friend

Gen-Z कब क्या बोलते हैं, क्या सोचते इन्हें समझ पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन ये जिस तरह टेक्नोलॉजी का दामन थामकर अपनी लाइफ को कंट्रोल कर रहे हैं वो वाकई काबिल-ए- तारीफ है. आज हम आपको ऐसे कुछ गैजेट्स बता रहे हैं जो Gen-Z के बीच आज बेहद पसंद किए जाते हैं.

Gen-Z का नया नशा... अब टेक से ट्रैक होती जिंदगी, इन 4 गैजेट्स को बना लिया Best Friend
Bhawna Sahni|Updated: Aug 04, 2025, 04:59 PM IST
Share

टेक्नोलॉजी ने हम सभी की लाइफ को काफी हद तक आसान बना दिया है, लेकिन जब बात आती है आज के युवाओं की यानी Gen-Z उनकी टेक-सैवी सोच और हेल्थ-कॉन्शस अप्रोच ने स्मार्ट गैजेट्स को सिर्फ एक ट्रेंड या फैशन नहीं, बल्कि जरूरत बना लिया है. कई ऐसे डिवाइसेज जो उन्हें न सिर्फ खुद को बेहतर समझने में मदद करते हैं, बल्कि एक स्मार्ट और बैलेंस्ड लाइफस्टाइल की ओर भी ले जाते हैं. Gen-Z वो पीढ़ी है जो डिजिटल दुनिया में पैदा हुई और टेक्नोलॉजी को अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बना चुकी है. फिटनेस, स्लीप, न्यूट्रिशन और स्ट्रेस जैसे चीजों के लिए भी Gen-Z अब स्मार्ट गैजेट्स की ओर तेजी से बढ़ रही है. ये डिवाइसेज न सिर्फ हेल्थ को मॉनिटर करते हैं, बल्कि पर्सनल वेलनेस को भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं. 

Gabit Smart Ring
Gabit Smart Ring भारत में काफी पसंद की जा रही हैं. यह रिंग खासतौर पर 4 हेल्थ पिलर्स को ट्रैक करती है- स्लीप, फिटनेस, न्यूट्रिशन और स्ट्रेस. इन रिंग्स में 30 से भी ज्यादा वर्कआउट मोड्स, VO2 Max, HRV और AI हेल्थ कोच जैसे फीचर्स देती है. यह रिंग टाइटेनियम से बनी होती हैं, वॉटर-रेसिस्टेंट है और एक बार चार्ज करने पर यह 7 दिन भी ज्यादा वक्त तक चलती रहती है. खास बात यह है कि इसमें सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती, जिससे यह Gen-Z के लिए बजट-फ्रेंडली भी बन जाती है.

स्मार्टवॉचेस

Gen-Z के बीच स्मार्टवॉचेस काफी पसंद की जाती हैं. खासतौर पर Apple Watch, Samsung Galaxy Watch और Noise ColorFit Ultra ब्रांड ने तो एक अलग ही जगह बना ली है. ये डिवाइस हार्ट रेट, स्टेप्स, कैलोरी बर्न, स्लीप पैटर्न और यहां तक कि ब्लड ऑक्सीजन लेवल भी ट्रैक कर सकता हैं. कई मॉडल्स में स्ट्रेस मॉनिटरिंग और मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकिंग जैसे एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

स्मार्ट ईयरबड्स

TWS (True Wireless Stereo) ईयरबड्स जैसे BoAt, JBL और OnePlus के मॉडल्स अब सिर्फ म्यूजिक सुनने के लिए ही नहीं रह गए. इनमें नॉइज कैंसलेशन, एक्टिविटी ट्रैकिंग और वॉयस असिस्टेंट इंटीग्रेशन जैसे बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाते हैं. Gen-Z इन्हें वर्कआउट, वर्चुअल मीटिंग्स और मेडिटेशन के लिए इस्तेमाल करती है.

स्मार्ट ट्रैकर्स

स्मार्ट ट्रैकर्स आज सिर्फ हम सभी के लिए एक खास गैजेट बन गया है. Apple AirTag, Samsung SmartTag और Motorola Moto Tag जैसे स्मार्ट ट्रैकर्स को Gen-Z ने तो अपनी डेली लाइफ को ऑर्गनाइज करने के लिए एक जरूरत बना लिया है. ये लोकेशन ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और आइटम लोकेटर जैसे फीचर्स के साथ आता है, इस एक छोटे से डिवाइस की मदद से खोई हुई चीजें आसानी से मिल जाती हैं.

FAQ
Q1. Gabit Smart Ring में ऐसा क्या खास है जो Gen-Z को पसंद आ रहा है?
Ans. यह रिंग स्लीप, फिटनेस, न्यूट्रिशन और स्ट्रेस जैसे चार हेल्थ पिलर्स को ट्रैक करती है. इसमें AI हेल्थ कोच, VO2 Max और HRV जैसे एडवांस्ड फीचर्स हैं, और सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होती.

Q2. Gen-Z स्मार्टवॉच को क्यों इतना पसंद करती है?
Ans. स्मार्टवॉचेस न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट हैं, बल्कि ये हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस जैसे हेल्थ पैरामीटर्स को भी ट्रैक करती हैं, जिससे हेल्थ पर लगातार नजर रखी जा सकती है.

Q3. स्मार्ट ट्रैकर्स Gen-Z की लाइफ में कैसे मदद करते हैं?
Ans. Apple AirTag और Samsung SmartTag जैसे डिवाइस खोई हुई चीजों को ढूंढने, लोकेशन ट्रैक करने और डेली ऑर्गनाइजेशन में मदद करते हैं, जिससे Gen-Z की लाइफ और स्मार्ट बन जाती है.

Read More
{}{}