Jio 2025 Recharge Plan: जियो यूजर्स के लिए कई शानदार प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स हैं. कुछ रिचार्ज प्लान्स ज्यादा दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं तो कुछ में ढेर सारा डेटा यूजर्स को मिलता है. आपको बताते हैं जियो के उस रिचार्ज प्लान के बारे में जिसमें कंपनी 500GB डेटा कुल डेटा ऑफर कर रही है.
500GB डेटा वाले रिचार्ज को करवाकर आप जितने चाहें उतने वीडियो देख सकते हैं. ऑनलाइन गेम खेल सकते हैं. साथ ही इंटरनेट सर्फिंग के साथ अन्य कामों में भी डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि अभी IPL चल रहा है तो ऑनलाइन मैच देखने में भी डेटा कम नहीं पड़ने वाला है.
जियो का 2025 रुपये वाला प्लान
दरअसल, जियो के इस प्लान की कीमत 2025 है जिसमें कंपनी यूजर्स को कुल 500GB डेटा ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं आपको इस प्लान पर पूरे 200 दिनों की वैलेडिटी मिलती है. साथ ही कंपनी इस प्लान पर OTT का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दे रही है.
जियो के 2025 वाले रिचार्ज प्लान में डेली 2.5GB हाई स्पीड 5जी डेटा मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सर्विस भी कंपनी यूजर्स को ऑफर कर रही है. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 90 दिनों के लिए लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही कंपनी जियो क्लाउड स्टोरेज एक्सेस भी इस प्लान के साथ ऑफर कर रही है. आप My Jio App के जरिए रिचार्ज करवा सकते हैं.
प्लान की वैलिडिटी | 200 दिन |
डेटा | कुल 500GB डेटा (2.5GB/दिन) + अनलिमिटेड 5G एक्सेस |
कॉलिंग | अनलिमिटेड वॉयस कॉल |
OTT | जियोहॉटस्टार (90 दिनों केलिए) |
SMS | 100 SMS/दिन |
ये भी पढ़िए
मिनटों में समझें क्या है Google का केस; Ad मैनेजर और क्रोम ब्राउजर से हाथ धो बैठेगी कंपनी?
पुराना AC सिर्फ 10 मिनट में कमरा कर देगा शिमला जैसा ठंडा! 89% लोगों को नहीं पता कमाल का तरीका