PAN कार्ड का इस्तेमाल आज लगभग हर काम के लिए किया जाता है. किसी भी प्रोफेशनल या बिजनेस करने वाले व्यक्ति के लिए PAN कार्ड बेहद डॉक्यूमेंट हो गया है. इसमें 10 अक्षरों और अंकों का एक यूनिक कोड होता है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है. इसका इस्तेमाल टैक्स से जुड़े हर काम में होता है, जैसे ITR भरना, नया बैंक खाता खोलना या शेयर मार्केट में पैसा लगाना. आसान शब्दों में कहें तो पैन कार्ड आपकी फाइनेंशियल पहचान है.
तुरंत मिल सकता है PAN कार्ड
वहीं, बढ़ती टेक्नोलॉजी के इस दौर में आपको अब तुरंत PAN कार्ड भी मिल सकता है. अगर आपको किसी काम की वजह से PAN कार्ड की जरूरत है तो आप e-PAN की सुविधा का फायदेमंद हो उठा सकते हैं. इस डिजिटल सेवा के जरिए आप कुछ ही मिनटों में अपना PAN कार्ड हासिल कर सकते हैं. चलिए बताते हैं कि इस प्रोसेस को आसान तरीके से कैसे पूरा किया जा सकता है.
इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. सबसे पहले आप www.incometax.gov.in/iec/foportal वेबसाइट पर विजिट करें.
2. यहां आपको Quick Links सेक्शन में Instant E-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3. अब Get New PAN का ऑप्शन चुनें. यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें, फिर अनाउंसमेंट बॉक्स को चेक करें और Continue पर टैप कर दें.
4. इसके बाद आपके रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे फिल कर दें और Validate Aadhaar OTP and Continue ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. आगे के प्रोसेस के लिए आपको नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा. इसके लिए Continue पर टैप कर दें.
6. फिर से आपको यहां OTP दर्ज करना होगा. पुष्टि के बॉक्स पर चेक कर दें और Continue पर फिर से क्लिक करें.
7. अपनी ईमेल आई वेरिफाइड करने के लिए Validate email ID पर क्लिक करें और आगे बढ़े.
8. इस प्रोसेस को खत्म करते ही आपको अपना e-PAN मिल जाएगा.