Smartphone Tips: स्मार्टफोन का हैंग होना एक सामान्य समस्या है, जो कई कारणों से हो सकती है. स्मार्टफोन हैंग होने की वह से फोन की स्पीड कम हो जाती है. साथ ही फोन स्लो ऑपरेट होने की वजह से चिड़चिड़ाहट होने लगती है. आपको 4 टिप्स बताते हैं जिसकी मदद से स्मार्टफोन की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है.
स्टोरेज को खाली रखें
पुराने फोटो, वीडियो, और Apps को हटाएं जिनकी जरूरत नहीं है. आप किसी क्लीनिंग App का भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. यदि स्मार्टफोन में स्टोरेज की कमी है तो फोटो और वीडियो को क्लाउड पर अपलोड या SD कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं.
मल्टीटास्किंग से बचें
एक समय में बहुत सारे ऐप्स खोलने से फोन की प्रोसेसिंग पावर पर दबाव पड़ता है. सिर्फ जरूरी Apps का ही इस्तेमाल करें और बाकी को बंद कर दें. बता दें कि स्मार्टफोन में बहुत सारे Apps बैकग्राउंड में चल रहे होते हैं, जो प्रोसेसिंग पावर को कम कर सकते हैं. उन्हें बंद करें.
फोन को अपडेट रखें
कभी-कभी पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन में बग्स होते हैं जो फोन को स्लो कर सकते हैं. समय-समय पर फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करें. Apps के नए वर्जन में बग्स और स्लो प्रोसेसिंग को फिक्स किया जाता है, इसलिए उन्हें अपडेट करें.
फैक्ट्री रीसेट करें
अगर सभी उपायों के बाद भी फोन हैंग करता है, तो आप फोन को फैक्ट्री रीसेट कर सकते हैं. इससे फोन की सभी सेटिंग्स और डेटा मिट जाएगा और फोन की स्पीड तेज हो जाएगी. लेकिन इस उपाय को अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल करें, क्योंकि इसमें आपका सारा डेटा डिलीट हो जाएगा.
ये भी पढ़िए
चार्जर साथ लेकर चलने की चिंता होगी खत्म! 19 दिनों तक चलने वाली स्मार्टवॉच इन दिन होने जा रही लॉन्च
Google ने बढ़ा दी करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स की चिंता! जानिए, किन्हें नहीं मिलेगा सिक्योरिटी अपडेट