Ghibli Image Creation: पिछले कुछ दिनों में OpenAI के ChatGPT 4-o मॉडल ने यूजर्स को इमेज बनाने की सुविधा दी. इसमें एक ट्रेंड जो बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ, वह था गिबली स्टाइल में इमेज बनाना. दो दिन पहले OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट किया कि OpenAI के GPU "पिघल रहे हैं". ऑल्टमैन ने कहा कि "लोगों को ChatGPT में इमेज पसंद करते हुए देखना बहुत मजेदार है. लेकिन हमारे GPU पिघल रहे हैं. हम इसे और ज्यादा कुशल बनाने पर काम करते हुए अस्थायी रूप से कुछ रेट लिमिट लगाने जा रहे हैं. उम्मीद है कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा! ChatGPT फ्री टियर को जल्द ही प्रति दिन 3 इमेज बनाने की सुविधा मिलेगी."
can yall please chill on generating images this is insane our team needs sleep
Sam Altman sama March 30 2025
CEO ने X पर पोस्ट करके लोगों से की अपील
अब, सैम ऑल्टमैन ने X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक और पोस्ट में कहा कि "क्या आप लोग इमेज बनाना थोड़ा कम कर सकते हैं, यह बहुत ज्यादा है, हमारी टीम को सोने की जरूरत है." ऑल्टमैन के पोस्ट पर यूजर्स ने बहुत सारे कमेंट किए और उन्होंने उनमें से कुछ का जवाब भी दिया.
यह भी पढ़ें - ऐप्पल इस साल लॉन्च लॉन्च कर सकता है M5 चिप के साथ नए iPad Pro और Macbook Pro, जानें डिटेल्स
ऑल्टमैन से यह भी पूछा गया कि AGI या आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस OpenAI से कब आ सकता है. उन्होंने जवाब दिया "अगर आप हमारी GPU का इस्तेमाल इमेज बनाने के लिए बंद कर देते हैं तो यह जल्द ही आ जाएगा..."
यह भी पढ़ें - ChatGPT को पछाड़ Grok बना नंबर 1 ऐप, इस वजह से हो रहा पॉपुलर
यूजर्स को आ रही दिक्कत
इमेज बनाने की बात करें तो इसने स्पष्ट रूप से OpenAI के GPU संसाधनों पर बहुत दबाव डाला है, जिससे प्रोसेसिंग लिमिटेशन हो रही हैं. कई फ्री-टियर यूजर्स को इमेज बनाने की कोशिश करते समय पहले ही एरर का सामना करना पड़ा है. ChatGPT वास्तविक इंसानी चेहरों को गिबली स्टाइल आर्टवर्क में बदलने की क्षमता को भी सीमित करता है और केवल सामान्य चित्र बनाने की अनुमति देता है. फिलहाल, OpenAI ने कोई और लिमिट नहीं लगाई है, लेकिन ऑल्टमैन के पोस्ट से लगता है कि कुछ लिमिट लग सकती हैं.