Ghibli image For Free: घिबली (Ghibli) इमेज का ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है. OpenAI ने ऐसा अपडेट दिया कि सोशल मीडिया पर लोग इसके फैन हो गए हैं. चैटजीपीटी ने GPT-4o टूल पेश किया जिसके जरिए घिबली इमेज जनरेट की जा सकती है.
Ghibli इमेज पुराने कॉमिक फीचर की तरह दिखाई देती है जो ये देखने में आकर्षक लगती हैं. चैटजीपीटी का यह फीचर भले ही नया हो लेकिन घिबली स्टूडियो का कंसेप्ट बहुत पुराना है. किसी भी पुरानी तस्वीर को घिबली स्टाइल में चेंज किया जा सकता है और नई तस्वीर भी बनाई जा सकती है.
दुनियाभर के यूजर्स इस ट्रेंड में शामिल हो रहे हैं और इस फीचर्स से तस्वीरें बना रहे हैं. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि Ghibli इमेज बनाने के लिए GPT-4o टूल का इस्तेमाल करना होगा यानी इसके लिए आपको पैसे देने होंगे. लेकिन आपको एक ऐसा AI टूल बताते हैं जिसकी मदद से आप फ्री में घिबली इमेज को जनरेट कर सकते हैं.
इस एआई टूल का नाम है Grok जिसकी मदद से आप फ्री में Ghibli जैसी इमेज जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले X पर अकाउंट को लॉगइन करें.
इसके बाद यहां से लेफ्ट हैंड साइड Grok के आइकन पर क्लिक करें.
नीचे की ओर आपको अटेचमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर फोटो को अटैच करें.
आप चाहें तो फोटो को कॉपी कर के पेस्ट भी कर सकते हैं.
इमेज अटैच करने के बाद आपको Convert to Ghibli लिखना होगा.
ऐसा करते ही Ghibli जैसी इमेज जनरेट हो जाएगी.
ये भी पढ़िए
एलन मस्क के Grok से पूछे गए सवालों की चुटकियों में हट सकती है हिस्ट्री! 5 स्टेप्स में बनेगा काम
इस 'पेच' के फंसने से यूजर नहीं करेंगे Telegram पर Grok का यूज! क्या तोड़ निकालेंगे एलन मस्क?