trendingNow12714348
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब बस! Ghibli को लेकर पुलिस ने चेताया; Scam की दी वॉर्निंग, ये एक गलती और...

Ghibli Scam: सोशल मीडिया पर घिबली फोटो का ट्रेंड जमकर लोग फॉलो कर रहे हैं. मूल तस्वीर को कार्टून में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर कई राज्यों को पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 12, 2025, 09:30 AM IST
Share

Ghibli AI Scam: घिबली (Ghibli) इमेज बनाने के लिए कई लोग फ्री एआई टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई राज्यों की पुलिस ने Ghibli Style एनिमेशन के जरिए होने वाले स्कैम को लेकर वॉर्निंग दी है. आपको बताते हैं ये पूरा मामला क्या है?

दरअसल, पिछले दिनों घिबली (Ghibli) इमेज बनाने का क्रेज लोगों में सिर चढ़कर दिखाई दिया. कई लोगों ने Ghibli स्टाइल में इमेज को कन्वर्ट कर अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरों को पोस्ट किया. वहीं  Ghibli स्टाइल वाले इमेज बनाने वाले यूजर्स को साइबर स्कैम की चेतावनी गोवा, तामिलनाडु और चंडीगढ़ पुलिस ने दी है.

पुलिस का कहना है कि स्कैमर्स लोगों के साथ फर्जी लिंक के जरिए धोखाधड़ी कर सकते हैं. मिलते-जुलते एनिमेटेड इमेज वाले कई फर्जी Apps स्कैमर्स सर्कुलेट कर रहे हैं जिससे लोगों को जाल में फंसा सकें.

गोवा पुलिस ने दी चेतावनी

गोवा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए लोगों को इस ट्रेंड को फॉलो करते समय सावधानी बरतने को कहा है. पोस्ट में कहा गया है कि सभी Ai Apps प्राइवेसी को सुरक्षित नहीं रख पाते. इसी वजह से AI टूल में तस्वीर अपलोड करने से पहले उसकी विश्वसनियता का ध्यान रखें.

इसके अलावा तामिलनाडु पुलिस ने लोगों को इस ट्रेंड के जरिए होने वाले फिशिंग कैंपेन, कॉन्टेस्ट और गिव अवे वाले ऑफर्स से दूर रहने की सलाह दी है. पुलिस का कहना है कि इस तरह के कैंपेन में फर्जी लिंक्स हो सकते हैं जिससे आपके फोन या लैपटॉप का डेटा एक्सेस किया जा सकता है.

इस ट्रेंड की आड़ में लोगों को फर्जी ऑनलाइन स्टोर पर Ghibli डिजाइन वाले मर्चेंडाइज को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने आगाह किया है.  बता दें कि  Ghibli स्टाइल वाले इमेज कपड़ों पर प्रिंट करने वाले कई फर्जी वेबसाइट के लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रहे हैं. साथ ही लोगों से घिबली स्टाइल प्रिंट वाले कपड़ों के नाम पर निजी जानकारियां जुटाई जा रही हैं. इससे फ्रॉड होने को खतरा है. इससे पहले कई राज्यों के साइबर क्राइम विंग ने लोगों को घिबली फोटो ट्रेंड अपनाने को लेकर आगाह किया है.

ये भी पढ़िए

किसी और के खाते में ऑनलाइन हो गए गलती से पैसे ट्रांसफर? टेंशन फ्री होकर फटाफट करें ये काम

Jio, Airtel और Vi के इन प्लान्स के साथ फ्री में होगा Netflix देखने का जुगाड़, कीमत सोच से कम!

Read More
{}{}