trendingNow12124613
Hindi News >>टेक
Advertisement

'Gmail होने जा रहा है बंद' इस फेक मैसेज ने लोगों को डराया, गूगल ने X पर दिया रिएक्शन

गूगल का दुनिया का सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस बंद करने की झूठी खबर तेजी से फैल गई. जीमेल यूजर्स की चिंता को देखते हुए गूगल को भी इस पर ध्यान देना पड़ा और जवाब देना पड़ा. जीमेल के आधिकारिक पेज पर संदेश दिया गया, 'जीमेल यहीं रहने वाला है.'  

'Gmail होने जा रहा है बंद' इस फेक मैसेज ने लोगों को डराया, गूगल ने X पर दिया रिएक्शन
Mohit Chaturvedi|Updated: Feb 23, 2024, 02:24 PM IST
Share

Google Shut Down Fake News: गूगल अपने कुछ प्रोडक्ट्स बंद करने के लिए जाना जाता है, लेकिन अब तक जो बंद हुए हैं, वो बहुत प्रचलित या ज्यादा लोकप्रिय नहीं थे. इसलिए ये चौंकाने वाली बात थी कि गूगल का दुनिया का सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस बंद करने की झूठी खबर इतनी तेजी से फैल गई. जीमेल यूजर्स की चिंता को देखते हुए गूगल को भी इस पर ध्यान देना पड़ा और जवाब देना पड़ा. जीमेल के आधिकारिक पेज पर संदेश दिया गया, 'जीमेल यहीं रहने वाला है.'

 

 

Gmail Shutting Down मैसेज ने लोगों को डराया

अफवाह एक मैसेज से शुरू हुई जो इधर-उधर फैलने लगा. इसमें कहा गया कि गूगल इसी साल Gmail को बंद करने की तैयारी कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस फोटोशॉप की गई तस्वीर तेजी से फैली, खासकर एक्स (पहले ट्विटर) और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म पर. कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि यह टिकटॉक ऐप से शुरू हुआ. इनमें से कुछ पोस्टों में दावा किया गया कि गूगल, जेमिनी इमेज जनरेशन को लेकर हुए विरोध के बाद मिली प्रतिक्रिया के कारण Gmail बंद कर रहा है.

एक फर्जी मैसेज के मुताबिक, 'दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ने, बातचीत आसान बनाने और अनगिनत रिश्तों को मजबूत करने के बाद Gmail का सफर खत्म हो रहा है.' मैसेज में आगे कहा गया है, '1 अगस्त 2024 से Gmail आधिकारिक रूप से बंद हो जाएगा, यानी उसकी सेवाएं खत्म हो जाएंगी. इसका मतलब है कि Gmail के जरिए ईमेल भेजना, प्राप्त करना या स्टोर करना अब संभव नहीं होगा.'

 

 

सोशल मीडिया पर Gmail बंद होने की झूठी खबर फैलने के बाद गूगल को भी ये मामला गंभीर लगा होगा। क्योंकि इसके बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर गूगल की तरफ से 'कम्यूनिटी क्लेरिफिकेशन' वाला पोस्ट डाला गया.

Read More
{}{}