trendingNow12707104
Hindi News >>टेक
Advertisement

क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! YouTube Shorts में आए ये धांसू नए फीचर्स, देखें क्या है खास

YouTube Shorts New Features: यूट्यूब ने शॉर्ट्स बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए कई नए टूल्स का ऐलान किया है. इनमें वीडियो एडिटर में सुधार किए गए हैं, जिससे क्रिएटर्स गाने की धुन के साथ तालमेल बिठाकर छोटे वीडियो बना सकेंगे.

क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी! YouTube Shorts में आए ये धांसू नए फीचर्स, देखें क्या है खास
Raman Kumar|Updated: Apr 05, 2025, 10:29 PM IST
Share

YouTube New Features: यूजर्स की सुविधा के लिए यूट्यूब समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है. यूट्यूब ने शॉर्ट्स बनाने वाले क्रिएटर्स के लिए कई नए टूल्स का ऐलान किया है. इनमें वीडियो एडिटर में सुधार किए गए हैं, जिससे क्रिएटर्स गाने की धुन के साथ तालमेल बिठाकर छोटे वीडियो बना सकेंगे. इससे यूजर्स की पसंद के मुताबिक शॉर्ट वीडियो बनाना आसान हो जाएगा. एक नया ऑप्शन AI का इस्तेमाल करके स्टिकर बनाने का भी है, जिसे यूजर के कहने पर शॉर्ट्स वीडियो में जोड़ा जा सकेगा. आइए आपको नए फीचर्स के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

यूट्यूब शॉर्ट्स के नए टूल्स
यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएशन के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर वादिम लावरूसिक ने एक नए ब्लॉग पोस्ट के जरिए शॉर्ट्स के लिए सभी नए क्रिएशन टूल्स के बारे में बताया. पहला है एक नया वीडियो एडिटर, जिससे क्रिएटर्स बेहतर तरीके से वीडियो क्लिप को जूम कर सकेंगे, स्नैप कर सकेंगे, दोबारा अरेंज कर सकेंगे और डिलीट कर सकेंगे. इसके अलावा वीडियो एडिटर यूजर्स को अपने शॉर्ट्स वीडियो में टाइम के साथ टेक्स्ट जोड़ने या एडिटर के अंदर ही म्यूजिक जोड़ने की सुविधा देगा. इससे उन्हें दूसरे ऐप्स पर कम निर्भर रहना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें - iPhone 16e पर आया धांसू ऑफर, सस्ते में खरीदने का अच्छा मौका, मिस न करें डील

यूजर्स के लिए सुविधा 
इसके अलावा यूट्यूब शॉर्ट्स में म्यूजिक जोड़ना और भी आसान बना रहा है. अब क्रिएटर्स एक गाना चुन सकेंगे और उनके वीडियो क्लिप अपने आप गाने की धुन के साथ सिंक्रोनाइज हो जाएंगे. यूट्यूब शॉर्ट्स पर दो तरह के स्टिकर्स का सपोर्ट भी जोड़ रहा है. इमेज स्टिकर्स को क्रिएटर की गैलरी से चुना जा सकता है और वीडियो एडिटर में जोड़ा जा सकता है. क्रिएटर्स जल्द ही एक प्रॉम्प्ट (टेक्स्ट कमांड) टाइप करके AI स्टिकर्स भी बना सकेंगे, जिनका इस्तेमाल शॉर्ट्स पर किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें - TikTok का बॉस बनेगी एडल्ट वेबसाइट वाली कंपनी? अमेरिका में मची हलचल!

कब आएंगे ये नए फीचर्स 
यूट्यूब बेहतर टेम्पलेट्स भी जोड़ रहा है जो अब सीधे यूजर की गैलरी से फोटो को इंटीग्रेट करने में मदद करेंगे और जल्द ही इफेक्ट्स भी जोड़े जाएंगे. ऐप के अंदर एडिटर का इस्तेमाल करते समय टेम्पलेट्स का यूज करके शॉर्ट्स बनाना भी आसान होगा. ये नए फीचर्स आने वाले हफ्तों में रोल आउट होने की उम्मीद है. 

Read More
{}{}