NPCI Rules: अगर आप PhonePe, Google Pay और Paytm यूजर हैं और ऑनलाइन UPI पेमेंट करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब पैसे भेजने और प्राप्त करने का तरीका और भी तेज होने वाला है. आज यानी 16 जून से UPI ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया और भी तेज हो जाएगी. NPCI के द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक यूपीआई API (ऐप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) जैसे चेकिंग ट्रांजैक्शन स्टेटस और ट्रांजैक्शन रिवर्सल के लिए रिस्पॉन्स टाइम को घटा दिया गया है. पहले इसमें 30 सेकंड लगते थे, अब इसे घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है. साथ ही वैलिडिट एड्रेस यूपीआई एपीआई के लिए रिस्पॉन्स टाइम को भी 15 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है.
यूजर्स को होगा फायदा
इन बदलावों से यूजर्स को फायदा होगा. इससे फेल ट्रांजैक्शन को रिवर्स करने या पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए टर्नअराउंड टाइम कम हो जाएगा. इसके लिए अब यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें - गलियों में Google Maps के क्यों छूट जाते हैं पसीने? क्यों नहीं दिखा पाता सही रास्ता, जानें वजह
तेजी से होंगे ट्रांजैक्शन
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), जो UPI को संभालती है, ने 26 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें बताया गया है कि वे UPI ट्रांजैक्शन के रिस्पॉन्स टाइम को कम करने पर काम कर रहे हैं, ताकि इसकी परफॉरमेंस बेहतर हो सके. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन बदलावों से पैसे भेजने वाले बैंकों, पाने वाले बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर (PSPs), जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm, सभी को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें - काम नहीं कर रहा फिंगरप्रिंट स्कैनर? अपनाएं ये Tricks, फट से अनलॉक होगा फोन
NPCI ने सर्कुलर में कहा कि "इन बदलावों का मकसद यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. मेंबर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने सिस्टम में जरूरी बदलाव करें ताकि रिस्पॉन्स को बदले गए समय में किया जा सके. साथ ही अगर पार्टनर या मर्चेंट की तरफ से कोई निर्भरता/कॉन्फिगरेशन बदलाव है, तो उसका भी ध्यान रखना होगा."