trendingNow12844564
Hindi News >>टेक
Advertisement

हैकर्स को धूल चटाने आया Google का नया एजेंट, अब होगा हर साइबर अटैक का खात्मा

साइबर अटैक की वजह से आज पूरी दुनिया परेशान है, लेकिन AI के बढ़ते इस दौर में Google एक ऐसा टूल ले आया है, जो लोगों को इस अटैक से बचाने का काम करेगा. चलिए जानते हैं क्या है ये गूगल का नया एजेंट.

हैकर्स को धूल चटाने आया Google का नया एजेंट, अब होगा हर साइबर अटैक का खात्मा
Bhawna Sahni|Updated: Jul 17, 2025, 11:08 PM IST
Share

AI पिछले कुछ समय से लगातार दुनियाभर में पैर पसारता जा रहा है. वहीं, कंपनियों ने एआई में भारी-भरकम निवेश भी करना शुरू कर दिया है, जिससे इसकी क्षमताहर दिन बढ़ती ही जा रही है. हालांकि, इसी के साथ अब Google ने बड़ा दावा किया है कि इस AI के जरिए साइबर अटैक को भी रोका जा सकता है. Google के मुताबिक, इसका AI एजेंट Big Sleep ने साइबर अटैक का न सिर्फ पता लगाया है, बल्कि इसे रोका भी है.

साइबर अटैक रोकेगा Big Sleep
दरअसल, साइबर अटैक के बढ़ते मामलों ने आम से लेकर खास तक, हर किसी को परेशान कर दिया है. ऐसे में कंपनियां लगातार इससे निपटने के रास्ते तलाश रही हैं. ऐसे में कई एडवांस टूल्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब AI एजेंट Big Sleep को भी इस मैदान में उतार दिया गया है, जिसे प्रोजेक्ट जीरो और डीपमाइंड ने तैयार किया है. बताया जा रहा है कि यह AI एजेंट सिस्टम में छिपी उन कमजोरियों का पता लगाता है, जिनके बारे में जानना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है.

हैकर्स से आगे चल रहा AI एजेंट
दावा किया जा रहा है कि ये Big Sleep, हैकर्स से दो कदम आगे रहकर काम करता है. कोई भी नुकसान हो उससे पहले ही AI उस खतरे को पहचानकर अलर्ट हो जाता है. अपने अनोखे एजेंट के बारे में जानकारी देते हुए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने X पर एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने बताया कि डेटाबेस इंजन SQLite कुछ परेशानी थी, जिसका Big Sleep ने पता लगाया. इस एक टेक्निकल समस्या के कारण बड़े लेवल पर लोगों को खतरे का सामना करना पड़ सकता था, लेकिन बिग स्लीप ने पहले ही इस साइबर अटैक का पता लगाकर इसे रोक दिया.

गूगल कर रहा कई टूल्स पर काम
गौरतलब है कि गूगल ने बिग स्लीप टूल सबसे पहले 2023 में पेश किया था. इसके बाद नवंबर, 2024 में इसने पहली बार साइबर अटैक के बारे में पता लगाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग स्लीप के अलावा गूगल इस समय अन्य कई एआई टूल्स पर भी काम कर रहा है. गूगल के अनुसार, इन टूल्स का डेवलपमेंट न सिर्फ लोगों के काम को आसान में उनकी मदद करेगा, बल्कि यह कई साइबर हमलों को रोकने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. 

Read More
{}{}