Google AI Big Sleep: Google के Bug Hunter Big Sleep ने AI तकनीक से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. गूगल की नई एआई टेकनोलॉजी ने अपनी पहली ही टेस्टिंग में कुछ सिक्योरिटी वल्नेरेबिलिटीज के बारे में जानकारी दी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर में लगभग 20 कमजोरियों का पता लगाया है. Google के सिक्योरिटी वाइस प्रेसिडेंट Heather Adkins ने X(Twitter) पर खुद पोस्ट करके इस सूचना के बारे में बताया है कि LLM बेस्ड वल्नेरेबिलिटी रिसर्चर Big Sleep ने फेमस ओपन सॉर्स में 20 गलतियों की रिपोर्ट दी है. जानें इस नए AI टूल के बारे में.
Google की दो टीमों ने मिलकर बनाया Big Sleep AI
Heather Adkins ने बताया कि गूगल के Big Sleep को कंपनी की AI यूनिट DeepMind और हैकर्स इलीट टीम Project Zero ने साथ मिलकर तैयार किया है. ज्यादातर ओपन सॉर्स जिनमें खामियां पाई गई है, ये FFmpeg (ऑडियो या वीडियो लाइब्रेरी) और ImageMagick (इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर) में है.
फिलहाल इस बात की सूचना नहीं मिली है कि इन वल्नेरेबिलिटीज को ठीक भी किया गया है या नहीं. साथ ही इसकी जानकारी भी नहीं मिली है कि इन कमजोरियों के कारण क्या नुकसान हो रहा है. साथ ही नतीजा यह निकला है, Google का Big Sleep एआई बेहद काम का साबित हुआ है.
Royal Hansen ने जारी किया पोस्ट
Royal Hansen Google के इंजीनियरिंग सेक्शन के वाइस प्रेसिडेंट है. उन्होंने X(Twitter) पर अपनी पोस्ट में बताया कि उनके एजेंट ने अलग-अलग वल्नेरेबिलिटीज का पता लगाया है. उन्होंने इन डिटेल्स के बारे में अपनी पोस्ट में सूचना दी है. उन्होंने पोस्ट में एक लिंक भी दिया है जिसे ओपन करके आप कमजोरियों की लिस्ट भी देख सकते हैं.