trendingNow12836266
Hindi News >>टेक
Advertisement

खतरे में आई आपकी प्राइवेसी... Google AI अब पढ़ सकता है आपकी WhatsApp चैट्स, जानिए कैसे रोकें ये दखल!

AI आने के बाद लोगों की कई समस्याएं चुटकियों में हल जाती हैं. जैसे किसी भी तरह के सवाल का जवाब आपको आसानी से यहां से मिल जाता है, लेकिन क्या आप जानतें है कि Google का ये फीचर आपकी प्राइवेसी में सेंध लगा रहा है.

खतरे में आई आपकी प्राइवेसी... Google AI अब पढ़ सकता है आपकी WhatsApp चैट्स, जानिए कैसे रोकें ये दखल!
Bhawna Sahni|Updated: Jul 11, 2025, 09:22 PM IST
Share

AI फीचर्स आने के बाद दुनिया और भी ज्यादा डिजिटल होती जा रही है. यहां तक कि हमारे स्मार्टफोन्स में भी AI का कब्जा हो चुका है. इस एक फीचर ने जहां एक ओर हमारे मोबाइल को और स्मार्ट कर दिया है, वहीं यह हमारी प्राइवेसी के लिए बेहद खतरनाक भी साबित होता जा रहा है. हाल ही में Google Gemini को अपग्रेड किया गया है. इसके बाद से यह AI टूल हमारे पर्सनट WhatsApp चैट्स तक को आसानी से पढ़ने में सक्षम हो गया है.

Google ने दी थी जानकारी
पिछले सप्ताह ही गूगल की ओर एंड्रॉयड यूजर्स को एक ईमेल मिला है, जिसमें उन्हें बताया गया कि 7 जुलाई से गूगल आपके फोन पर कुछ ऐप्स के साथ Gemini के इंटरैक्ट करने के तरीके में बदलाव करने वाला है.

इसमें यह जानकारी भी दी गई कि आपके फोन, मैसेज और व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने में Gemini जल्द ही आपकी मदद करने जा रहा है. गूगल का कहना है कि भले ही आपके स्मार्टफोन में जेमिनी ऐप्स की एक्टिविटी सेटिंग बंद ही क्यों न हो, इसके बावजूद यह आपके फोन पर एक्टिव रह पाएगा.

72 घंटों तक सेव रहेगी चैट्स
गूगल के मुताबिक, Gemini ऐप्स से आपको गूगल AI का सीधा एक्सेस मिल जाता है, ऐसे में आपकी चैट आपके अकाउंट में 72 घंटों तक सेव रह पाती है. अब इसका सीधा मतलब देखें तो आपकी मर्जी के बिना भी व्हाट्सऐप चैट्स जैसा आपका पर्सनल डाटा कंपनी के पास कुछ घंटों तक अस्थायी रूप से स्टोर रह जाएगा. हालांकि, इस एक अपडेट के बाद जेमिनी और ज्यादा उपयोगी जरूर हो जाएगा.

व्हाट्सऐप मैसेज भी पढ़ पाएगा AI चैटबॉट 
इस एक फीचर के बाद AI चैटबॉट आपके व्हाट्सऐप मैसेज भी पढ़ पाएगा और आपकी तरफ से एक सही जवाब भी दे सकता है. दूसरी यह Google यह टूल उन लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है जो यह तो बिल्कुल नहीं चाहते कि जैमिनी उनकी पर्सनल चैट्स का एक्सेस ले पाए.

कैसे रोके Gemini एक्टिविटी

1. अगर आप Gemini की एक्टिविटी को रोकना चाहते हैं तो अपने एंड्रॉयड फोन पर जेमिनी को ओपन करें.
2. अब प्रोफाइल पिक्चर वाले आइकन पर क्लिक करें.
3. इसके बाद जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी वाले ऑप्शन पर टैप करें.
4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपको फीचर बंद करने का ऑप्शन दिखेगा.
5. 72 घंटों तक स्टोर डाटा को रोकने के लिए प्रोफाइल फोटो पर टैप करें और ऐप्स पर क्लिक करें.
6. यहां आपको ऑप्शन दिखेगा कि आप जेमिनी को किन ऐप्स से कनेक्ट रखना चाहते हैं और कहां से हटाना चाहते हैं.
7. इसके अलावा आप जेमिनी ऐप को भी बंद कर पाएंगे, ताकि AI चैटबॉट डिवाइस आपकी कोई हरकत न ट्रैक कर पाए.

Read More
{}{}