Sundar Pichai Sleep Routine: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ और डेली रूटीन से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं. ये बातें उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहीं, जहां उनसे पूछा गया कि इतने बिजी शेड्यूल में वो अपनी नींद के लिए वक्त कैसे निकाल पाते हैं. इस पर सुंदर पिचाई ने बड़े ही सिंपल और ईमानदार अंदाज में कहा, “नींद जरूरी होती है. मैं कोशिश करता हूं कि रोज कम से कम 6 घंटे की नींद ले सकूं.” उन्होंने ये भी बताया कि आमतौर पर वो 6 घंटे की नींद पूरी कर ही लेते हैं.
बदल रही है टेक इंडस्ट्री
पिचाई का कहना है कि टेक इंडस्ट्री में इस वक्त काम करना बहुत ही “exciting” है. उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में लगातार बदलाव हो रहे हैं, और इस बदलाव के साथ चलना एक चैलेंज भी है और मोटिवेशन भी. इस तेजी से बदलती दुनिया में वो खुद को कैसे बैलेंस करते हैं, इस पर उन्होंने कहा, “मैं हमेशा से लेट नाइट पर्सन रहा हूं. मेरा ज्यादातर काम रात के समय होता है.” यानी दिनभर की मीटिंग्स और काम के बाद वो रात को थोड़ी देर खुद के लिए वक्त निकालते हैं और तभी उन्हें थोड़ा रिलैक्स महसूस होता है.
नहीं पढ़ते न्यूजपेपर
पिछले साल सुंदर पिचाई ने अपनी सुबह की शुरुआत को लेकर भी कुछ दिलचस्प बातें शेयर की थीं. उन्होंने बताया कि वो दिन की शुरुआत किसी न्यूजपेपर या मेनस्ट्रीम न्यूज वेबसाइट जैसे The Wall Street Journal या The New York Times से नहीं करते. बल्कि वो एक खास टेक वेबसाइट Techmeme को पढ़ते हैं, जो दुनिया भर की टेक न्यूज को एक जगह पर इकट्ठा करती है.
सिर्फ पिचाई ही नहीं, बल्कि Techmeme कई बड़े टेक लीडर्स की फेवरेट वेबसाइट है. इसमें फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला और इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. ये सभी लोग हर दिन टेक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए इसी वेबसाइट का सहारा लेते हैं.
इस इंटरव्यू से ये समझ आता है कि चाहे कोई कितना भी बड़ा लीडर क्यों ना हो, नींद और निजी समय की अहमियत सभी के लिए बराबर है. सुंदर पिचाई जैसे शख्स भी कोशिश करते हैं कि अपने काम और पर्सनल हेल्थ में संतुलन बनाए रखें.