trendingNow12815039
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब इन फोन्स पर नहीं चलेगा Google Chrome, जानें वजह और क्या कर सकते हैं आप

Google Chrome Support: गूगल क्रोम ब्राउजर जल्द ही Android 8.0 Oreo और Android 9.0 Pie को सपोर्ट करना बंद कर देगा. आइए आपको बताते हैं इसकी वजह क्या है और आप क्या कर सकते हैं. 

अब इन फोन्स पर नहीं चलेगा Google Chrome, जानें वजह और क्या कर सकते हैं आप
Raman Kumar|Updated: Jun 25, 2025, 06:43 AM IST
Share

Google Chrome जल्द ही Android 8.0 Oreo और Android 9.0 Pie को सपोर्ट करना बंद कर देगा. यह जानकारी Chrome सपोर्ट मैनेजर एलेन टी. ने दी है. Chrome के आधिकारिक सपोर्ट फोरम पर यह ऐलान किया गया है. वर्जन 139 से (जो 5 अगस्त 2025 को आएगा) क्रोम सिर्फ Android 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर ही काम करेगा. इसका मतलब है कि पुराने फोन वाले यूजर्स को क्रोम के नए अपडेट नहीं मिल पाएंगे. एलेन ने फोरम में लिखा है कि "Chrome 138 क्रोम का आखिरी वर्जन होगा जो एंड्रॉयड 8.0 (Oreo) और एंड्रॉयड 9.0 (Pie) को सपोर्ट करेगा."

हालांकि यूजर्स अपने Android 8 और 9 डिवाइस पर Chrome वर्जन 138 का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं, लेकिन उन्हें न तो नए फीचर मिलेंगे, न परफॉर्मेंस में सुधार होगा और न ही कोई जरूरी सुरक्षा अपडेट मिलेगा. इससे ब्राउजर की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है और डिवाइस को खतरों के प्रति ज्यादा कमजोर बना सकता है.

यह भी पढ़ें - कबाड़ा हो जाएगा आपका LED TV! घर की इस दीवार पर भूलकर भी न लगवाएं, खूब पछताएंगे

काफी यूजर्स करते हैं इस्तेमाल 
आपको बता दें कि Android 8.0 पहली बार 2017 में आया था और Android 9.0 2018 में. इन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या अभी भी काफी है. Google के अप्रैल 2025 के प्लेटफॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन डेटा के मुताबिक लगभग 4% Android डिवाइस Oreo पर चलते हैं, जबकि 5.8% Pie का इस्तेमाल करते हैं. इसकी तुलना में Android 10 10% से ज्यादा डिवाइस में है.

यह भी पढ़ें - भारत के लिए Google लाया नया AI फीचर, अब एआई से मिलेंगे सवालों के जवाब

Android 8 और 9 इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का क्या होगा?
जो यूजर्स अभी भी Android 8 या 9 का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे Chrome 138 का इस्तेमास्ल जारी रख सकते हैं, हालांकि सुरक्षा अपडेट न मिलने के कारण इसकी सलाह नहीं दी जाती है. दूसरा ऑप्शन Firefox जैसे ब्राउजर पर स्विच करना है, जो Android 5.0 और उससे ऊपर के डिवाइस को सपोर्ट करता है. हालांकि, ब्राउजर के हिसाब से कंपैटिबिलिटी अलग-अलग होती है और कुछ पुराने सिस्टम पर ठीक से काम नहीं कर सकते. सबसे अच्छा उपाय यही है कि आप एक नया Android डिवाइस ले लें. इससे आपको Chrome जैसे ऐप्स के लिए लगातार सपोर्ट और सुरक्षा अपडेट मिलते रहेंगे.

Read More
{}{}