trendingNow12836385
Hindi News >>टेक
Advertisement

Google Chrome पर छिपा रहेगा आपका हर राज, बस एक सेटिंग का करना होगा ऐसे इस्तेमाल

Google का इस्तेमाल हर आज शख्स किसी न किसी वजह से कर रहा है. ऐसे में प्राइवेसी को लेकर हमेशा लोगों को एक खतरा बना रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके एक फीचर के इस्तेमाल से आप अपने सभी राज छिपा सकते हैं.

Google Chrome पर छिपा रहेगा आपका हर राज, बस एक सेटिंग का करना होगा ऐसे इस्तेमाल
Bhawna Sahni|Updated: Jul 11, 2025, 11:47 PM IST
Share

Google आज के वक्त में एक बेहतरीन सर्च इंजन बन चुका है. ज्यादातर लोग किसी भी चीज की जानकारी लेने के लिए या कुछ सर्च करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर का ही इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, प्राइवेसी हमेशा ही एक बड़ा मुद्दा बनी रहती है. ऐसे कम ही लोग जानते हैं कि गूगल क्रोम पर कई प्राइवेसी फीचर्स दिए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल बहुत आसानी से किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कौन से हैं ये फीचर्स और कैसे इनका इस्तेमाल किया जाता है.

History Delete
अगर आप चाहते हैं कि कोई भी यह न देख पाए कि आपने अपने गूगल क्रॉप पर क्या-क्या सर्च किया है या आपने किन साइट्स पर लैंड किया है तो ऐसे में गूगल आपका हिस्ट्री डिलीट का एक शानदार फीचर देता है, जिसका इस्तेमाल कर आप कभी भी अपनी हिस्ट्री हटा सकते हैं. चलिए स्टैप बाय स्टैप जानते हैं कि इसका कैसे इस्तेमाल करना है.

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर पर गूगल क्रॉप ओपन कर लीजिए. यहां राइट साइड में आपको थ्री डॉट्स दिखेंगे, इन पर क्लिक कीजिए.

2. अब आपको कई ऑप्शन्स दिखेंगे. इनमें से हिस्ट्री पर क्लिक करें. आप चाहें तो Ctrl+H का इस्तेमाल करके भी आप सीधे हिस्ट्री पेज पर लैंड कर सकते हैं.

3. हिस्ट्री पर क्लिक करते ही आपको उन सभी पेजेस के यूआरएल दिख जाएंगे, जिन पर आपने लैंड किया है.

4. यहां लेफ्ट साइड में डिलीट ब्राउजिंग हिस्ट्री का एक ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

5. यहां बेसिक मे जाइए और टाइम रेंज के ऑप्शन पर क्लिक करके सेलेक्ट कीजिए कि आप कितने दिनों की हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं.

6. इस ब्राउजिंग हिस्ट्री वाले ऑप्शन के साथ आप कैश इमेज, कुकीज और अन्य साइट्स डिलीट करके का भी ऑप्शन दिख जाएगा.

Read More
{}{}