trendingNow12861997
Hindi News >>टेक
Advertisement

भूकंप की चेतावनी देने में Google हुआ फेल! जानिए कौन-सी सरकारी ऐप बचा सकती है आपकी जान

भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने Sachet ऐप लॉन्च की है जो भारत में रहने वालों को प्राकृतिक आपदाओं की सही समय पर जानकारी देती है.

 
भूकंप की चेतावनी देने में Google हुआ फेल! जानिए कौन-सी सरकारी ऐप बचा सकती है आपकी जान
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 31, 2025, 09:52 AM IST
Share

रूस के पूर्वी प्रायद्वीप कामचटका में भारतीय समय अनुसार सुबह 4:54 बजे रिक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया. यह भूकंप दुनिया के सबसे तेज और खतरनाक भूकंपों में छठें नंबर पर दर्ज किया गया है. इस हादसे में भारी जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

गूगल की Earthquake Alert सर्विस ने नहीं दी समय पर चेतावनी
गूगल ने खुद माना है कि उनका भूकंप अलर्ट सिस्टम इस बार ठीक से काम नहीं कर पाया. इससे पहले 2023 में तुर्की में आए भूकंप के समय भी गूगल का सिस्टम केवल 469 लोगों को ही चेतावनी भेज सका था, जबकि एक करोड़ से अधिक लोगों को इसकी जरूरत थी.

गूगल अपने एंड्रॉयड यूजर्स को Android Earthquake Alerts नाम का फीचर देता है. इसमें भूकंप आने से पहले फोन पर तेज सायरन और “Take Action” नाम का नोटिफिकेशन आता है, जिससे यूजर को तुरंत सतर्क होकर सुरक्षा के उपाय करने का संकेत मिलता है.

कैसे ऑन करें अपने फोन में Earthquake Alert सेटिंग?
अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो ये सेटिंग ऑन करना आसान है:
1. फोन की Settings में जाएं
2. Safety & Emergency सेक्शन पर टैप करें
3. Earthquake Alerts चुनें
4. टॉगल को ON कर दें

हालांकि, इस सेटिंग पर पूरी तरह निर्भर रहना ठीक नहीं.

Sachet ऐप से मिलेगी सही और समय पर चेतावनी
भारत सरकार के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने Sachet ऐप लॉन्च की है जो भारत में रहने वालों को प्राकृतिक आपदाओं की सही समय पर जानकारी देती है.

Sachet ऐप के फीचर्स:
• भूकंप, सुनामी, बाढ़, चक्रवात, भारी बारिश जैसी घटनाओं की चेतावनी
• लोकेशन आधारित रियल-टाइम अपडेट
• सामान्य मौसम से जुड़ी जानकारी
• आपदा के समय क्या करें और क्या न करें की गाइड
• Android और iOS दोनों पर उपलब्ध

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप और आपका परिवार किसी भी आपदा के समय ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकता है.

FAQs

Q1. क्या गूगल के भूकंप अलर्ट पर भरोसा किया जा सकता है?
ANS:
यह अलर्ट काम करता है, लेकिन हमेशा 100% भरोसा नहीं किया जा सकता.

Q2. Sachet ऐप क्या है और कैसे मदद करती है?
ANS:
यह एक सरकारी ऐप है जो लोकेशन आधारित आपदा की चेतावनी देती है और सुरक्षा के सुझाव देती है.

Q3. क्या ये ऐप iPhone पर भी चलेगी?
ANS:
हां, Sachet ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है.

Q4. गूगल की Earthquake Alerts सेटिंग कहां मिलेगी?
ANS:
Settings > Safety & Emergency > Earthquake Alerts में जाकर आप इसे ऑन कर सकते हैं.

Read More
{}{}