गूगल (Google) ने अपनी AI टेक्नोलॉजी में एक दिलचस्प और क्रिएटिव फीचर जोड़ा है. अब आपकी स्टिल यानी स्थिर फोटो भी वीडियो बन सकती है, वो भी पूरी कहानी और म्यूजिक के साथ. गूगल के लेटेस्ट जेमिनी (Gemini) अपडेट में ऐसा नया फीचर जोड़ा गया है जिससे एक फोटो को डायनामिक वीडियो में बदला जा सकता है.
कैसे फोटो बन जाएगा वीडियो
इस फीचर का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. जब आप Gemini का इस्तेमाल करते हैं, तो ‘Videos’ ऑप्शन में जाकर आप अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद बस आपको उस सीन को डिस्क्राइब करना है – यानी आपको बताना है कि फोटो में क्या हो रहा है या क्या होना चाहिए. आप चाहें तो बैकग्राउंड साउंड या म्यूजिक का आइडिया भी दे सकते हैं. इसके बाद AI अपने आप आपकी फोटो को वीडियो में बदल देगा – जैसे कि एक शांत पहाड़ी इलाका जिसमें हवा चल रही हो या एक कार्टून जो धीरे-धीरे एनिमेट हो जाए.
यह तकनीक आर्ट, कहानी और टेक्नोलॉजी का एक शानदार मेल है. इससे लोगों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिलेगा. अब आप चाहें तो अपने कॉफी मग को नाचता दिखा सकते हैं या किसी फैमिली फोटो में लोगों को मुस्कुराते और आंखें झपकाते दिखा सकते हैं – और वो भी सिर्फ एक इमेज से!
प्रो और अल्ट्रा यूजर्स के लिए ही
यह नया फीचर फिलहाल Google AI Pro और Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया गया है. अगर आप इसका अनुभव लेना चाहते हैं तो gemini.google.com पर जाकर इसे आजमा सकते हैं. यही तकनीक Google की Flow नाम की एक एडवांस AI फिल्ममेकिंग टूल को भी पावर देती है, जो प्रोफेशनल और सिनेमैटिक वीडियो बनाने में मदद करता है.
सबसे खास बात यह है कि इस वीडियो को बनाने के लिए किसी एडिटिंग स्किल की जरूरत नहीं है. एक बार वीडियो बन जाने के बाद आप उसे प्रिव्यू कर सकते हैं, अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं या डाउनलोड भी कर सकते हैं.