trendingNow12766894
Hindi News >>टेक
Advertisement

Google I/O 2025: गूगल ला रहा पैसा बचाने वाला फीचर! कीमत कम होते ही चल जाएगा पता, जानें कैसे

Google I/O 2025: अभी तक अगर किसी प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा होती थी तो आमतौर पर लोग उसे खरीदने के लिए उस पर सेल आने का इंतजार करते थे. लेकिन, अब लोगों को इस झंझट से मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि अब कीमत कम होते ही गूगल खुद यूजर्स को बता देगा. 

Google I/O 2025: गूगल ला रहा पैसा बचाने वाला फीचर! कीमत कम होते ही चल जाएगा पता, जानें कैसे
Raman Kumar|Updated: May 21, 2025, 10:11 AM IST
Share

Google AI Shopping Features: गूगल ने अपने Google I/O 2025 कॉन्फ्रेंस में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कई नए AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स की घोषणा की है. यह फीचर्स ऑनलाइन शॉपिंग को आसान और मजेदार बना देंगे. अब Google Search में AI मोड मिलेगा, जहां आप किसी भी प्रोडक्ट की तस्वीरें और AI से मिली जानकारी देख पाएंगे. यह सब प्रोडक्ट से जुड़े डेटा का इस्तेमाल करके काम करेगा. 

अभी तक अगर किसी प्रोडक्ट की कीमत ज्यादा होती थी तो आमतौर पर लोग उसे खरीदने के लिए उस पर सेल आने का इंतजार करते थे. लोग बार-बार चक करते थे कि डिस्काउंट आया या नहीं. लेकिन, अब लोगों को इस झंझट से मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि अब कीमत कम होते ही गूगल खुद यूजर्स को बता देगा. इससे यूजर्स का टाइम भी बचेगा. आइए आपको बताते हैं कैसे. 

प्राइस ट्रैकिंग फीचर 
शॉपिंग को आसान बनाने वाले AI फीचर्स में सबसे खास है एडवांस्ड प्राइस ट्रैकिंग फीचर. इसे आने वाले महीनों में जोड़ा जा रहा है. अब आप किसी भी गूगल प्रोडक्ट लिस्टिंग पर ट्रैक प्राइस पर टैप कर पाएंगे. आप एक प्रोडक्ट चुन सकते हैं, उसे कलर और साइब के हिसाब से फिल्टर कर सकते हैं और उस आइटम पर जितनी पैसे खर्च करना चाहते हैं, वह तय कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - Google I/O 2025: गूगल ने लॉन्च किया धांसू AI Mode, बदल जाएगा सर्च करने का अंदाज!

कीमत कम होते ही बताएगा गूगल 
गूगल कीमत पर नजर रखेगा और जब कीमत आपके तय की गई कीमत से मिलेगी, तो आपको नोटिफिकेशन भेजेगा. इसके बाद आप बाय फॉर मी ऑप्शन पर टैप करके आइटम खरीद सकते हैं. बाय बटन पर क्लिक करने के बाद गूगल आइटम को मर्चेंट की वेबसाइट पर शॉपिंग कार्ट में जोड़ देगा और शॉपिंग सुरक्षित करने के लिए आपके Google Pay डिटेल्स का इस्तेमाल करेगा. गूगल का कहना है कि यह फीचर शुरू में अमेरिका में उपलब्ध होगा. 

यह भी पढ़ें - क्या फिर से भर गया आपके Gmail का इनबॉक्स? एक क्लिक से डिलीट हो जाएंगे फालतू के Email, जानें ट्रिक

खुद पर कपड़े ट्राई करने वाला फीचर
इन नए फीचर्स में एक फीचर वर्चुअल ट्राई-ऑन भी है, जो यूजर्स को कपड़े वर्चुअली ट्राई-ऑन करने की सुविधा देगा. अब आप कपड़ों को सिर्फ मॉडल पर देखने के बजाय, अपनी पूरी फोटो अपलोड करके देख सकते हैं कि कपड़े आप पर कैसे लगेंगे. यह फीचर अभी अमेरिका में 'सर्च लैब्स' में मिलेगा और इसमें पैंट, शर्ट, ड्रेस और स्कर्ट शामिल हैं. Google का कहना है कि यह AI मॉडल इंसानी शरीर और कपड़ों की बनावट को समझता है कि अलग-अलग मैटेरियल शरीर पर कैसे दिखते हैं. 

Read More
{}{}