trendingNow12813624
Hindi News >>टेक
Advertisement

Google ने लॉन्च किया नया धांसू लैपटॉप, साथ में मिलेंगे दमदार AI फीचर्स, जानें डिटेल्स

Google Chromebook Plus 14: अगर आप नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. गूगल ने अपने Chromebook लाइन-अप में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसका नाम Lenovo Chromebook Plus 14 है. 

Google ने लॉन्च किया नया धांसू लैपटॉप, साथ में मिलेंगे दमदार AI फीचर्स, जानें डिटेल्स
Raman Kumar|Updated: Jun 24, 2025, 07:18 AM IST
Share

Google New Laptop: अगर आप नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी Google ने अपने Chromebook लाइन-अप में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसका नाम Lenovo Chromebook Plus 14 है. नया लैपटॉप बेहतर हार्डवेयर और AI-पावर्ड सॉफ्टवेयर टूल्स के साथ आता है, जिसका मकसद काम को आसान बनाना और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. आइए आपको इस लैपटॉप के बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Chromebook Plus 14 के फीचर्स 
फीचर्स की बात करें तो Chromebook Plus 14 में MediaTek का सबसे नया Kompanio Ultra प्रोसेसर लगा है. Google का दावा है कि इसमें किसी भी क्रोमबुक में लगा अब तक का सबसे दमदार ARM-आधारित न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) है. यह चिप प्रति सेकंड 50 ट्रिलियन ऑपरेशंस (TOPS) तक कर सकती है, जिसे खास तौर पर AI से जुड़े कामों को संभालने के लिए बनाया गया है. यह डिवाइस 17 घंटे तक की बैटरी लाइफ भी देता है, जो Chromebook Plus रेंज में अब तक की सबसे लंबी बैटरी परफॉर्मेंस है.

यह पहला Chromebook Plus लैपटॉप है जिसमें Dolby Atmos ऑडियो सपोर्ट दिया गया है और इसमें OLED डिस्प्ले है. 16GB RAM वाले मॉडल में फिगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. यह लैपटॉप उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो मल्टीटास्किंग और मीडिया से जुड़े काम करते हैं.

नए AI फीचर्स
इसमें नए ऑन-डिवाइस AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं. जैसे, स्मार्ट ग्रुपिंग जो यूजर के चल रहे काम के आधार पर ब्राउजर टैब्स और डॉक्यूमेंट्स को अपने आप ग्रुप्स में ऑर्गनाइज करता है. गैलरी ऐप में AI इमेज एडिटिंग को शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स एक क्लिक में अपनी इमेज लाइब्रेरी से सीधे बैकग्राउंड हटा सकते हैं या स्टिकर बना सकते हैं.

Google सभी Chromebook Plus मॉडल के लिए कई AI फीचर्स भी ला रहा है. ये टूल सीधे ChromeOS में दिए गए हैं और रोजमर्रा के डिजिटल कामों को आसान बनाने के लिए हैं. ऐसा ही एक फीचर है "Select to Search with Lens", जो यूजर्स को स्क्रीन के किसी भी हिस्से को हाइलाइट करने और उससे जुड़ी जानकारी पाने की सुविधा देता है, वो भी बिना पेज बदले. 

एक और नया फीचर है "Text Capture", जिससे यूजर्स इमेज (जैसे रसीदें या हाथ से लिखे नोट्स) से टेक्स्ट निकाल सकते हैं और एडिट कर सकते हैं. वहीं, नई "Quick Insert Key" डॉक्यूमेंट्स या प्रेजेंटेशन में इमेज जेनरेट करने या फोटो और इमोजी डालने की सुविधा देती है, जिससे क्रिएटिव काम आसान हो जाता है. "Help Me Read" फीचर को भी अपग्रेड किया गया है. यह अब सिर्फ लंबे पैसेज का सारांश ही नहीं बनाता, बल्कि टेक्स्ट को भी आसान बना सकता है, जिससे इसे समझना आसान हो जाता है. 

यह भी पढ़ें - BSNL का 395 दिनों वाला प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2GB डेटा, कीमत सिर्फ...

12 महीने का सब्सक्रिप्शन 
Chromebook Plus खरीदने वाले ग्राहकों को Google AI Pro प्लान का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. इस पैकेज में 2TB क्लाउड स्टोरेज और Gmail, Docs जैसी अन्य ऐप्स पर गूगल के Gemini AI का एक्सेस भी शामिल है. यूजर्स अपने डेस्कटॉप शेल्फ से सीधे NotebookLM (Google का AI रिसर्च और राइटिंग असिस्टेंट) भी लॉन्च कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें - Chrome यूजर्स सावधान! तुरंत अपडेट करें अपना ब्राउजर, नहीं तो खतरे में पड़ जाएगा डेटा

कितनी है कीमत?
यह लैपटॉप अब दो अलग-अलग वर्जन में खरीदने के लिए उपलब्ध है. 12GB RAM वाले मॉडल की कीमत $649 है. वहीं, 16GB RAM वाले हाई-एंड मॉडल की कीमत $749 है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. 

Read More
{}{}