trendingNow12750027
Hindi News >>टेक
Advertisement

Google ने Chrome और Search को बनाया और भी सुरक्षित, अब AI से होगा स्कैम का रियल-टाइम में पता

कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि उन्होंने एक नया रिपोर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि Google कैसे सर्च में स्कैम से लड़ रहा है और अब वो AI की मदद से Search, Chrome और Android को और ज्यादा सुरक्षित बना रहा है.

Google ने Chrome और Search को बनाया और भी सुरक्षित, अब AI से होगा स्कैम का रियल-टाइम में पता
Mohit Chaturvedi|Updated: May 09, 2025, 01:35 PM IST
Share

Google ने अपने Chrome ब्राउजर की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए कुछ नए AI-पावर्ड टूल्स लॉन्च किए हैं, जिनका मकसद यूजर्स को ऑनलाइन स्कैम से बचाना है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि उन्होंने एक नया रिपोर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि Google कैसे सर्च में स्कैम से लड़ रहा है और अब वो AI की मदद से Search, Chrome और Android को और ज्यादा सुरक्षित बना रहा है.

Chrome ब्राउजर में सेफ ब्राउजिंग का नया लेवल
Google ने Chrome में पहले से मौजूद Safe Browsing फीचर को और बेहतर बनाते हुए Enhanced Protection Mode शुरू किया है. यह नया मोड यूजर्स को Standard Protection से दो गुना ज्यादा सुरक्षा देगा, खासकर पॉप-अप और अन्य स्कैम के खिलाफ.

इसके साथ ही Google ने बताया कि वह अब अपने Gemini Nano AI मॉडल का इस्तेमाल Enhanced Protection के लिए कर रहा है. यह मॉडल यूजर के डिवाइस पर ही काम करता है और संदिग्ध वेबसाइट्स की पहचान तुरंत कर लेता है. इससे वो स्कैम्स के खिलाफ सुरक्षा दे सकता है, चाहे वो स्कैम पहले कभी देखा गया हो या नहीं. Google ने बताया कि Gemini Nano की खासियत है कि यह जटिल वेबसाइट कंटेंट को भी समझ सकता है और नए स्कैम पैटर्न्स को जल्दी पकड़ सकता है.

Chrome Android यूजर्स के लिए भी खास फीचर
Android पर Chrome यूज करने वालों के लिए Google ने एक नया AI-बेस्ड वॉर्निंग सिस्टम भी जोड़ा है. अब अगर किसी वेबसाइट की नोटिफिकेशन संदिग्ध लगती है, तो Chrome का ऑन-डिवाइस मशीन लर्निंग मॉडल तुरंत चेतावनी देगा. यूजर को फिर यह विकल्प मिलेगा कि वह या तो उस वेबसाइट की नोटिफिकेशन को बंद करे या कंटेंट को देखे. अगर यूजर को लगता है कि चेतावनी गलत थी, तो वह भविष्य में उस साइट से नोटिफिकेशन की अनुमति भी दे सकता है.

Google Search में स्कैम्स के खिलाफ जंग
Google ने बताया कि उसका AI अब Google Search में सैकड़ों स्कैमी रिजल्ट्स को डिटेक्ट और ब्लॉक कर रहा है. कंपनी ने अपनी “Fighting Scams in Search” रिपोर्ट में कहा कि उनके AI-आधारित स्कैम डिटेक्शन सिस्टम्स ने अब 20 गुना ज्यादा स्कैमी पेजेस पकड़ने में मदद की है.

AI तकनीक की मदद से अब Google बड़ी संख्या में वेबसाइट टेक्स्ट को पढ़ सकता है, स्कैम से जुड़ी पूरी कैम्पेन्स को पकड़ सकता है और नए खतरों की पहचान करके यूजर्स को पहले से ही सुरक्षित कर सकता है. इस तरह Google यूजर्स को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए लगातार अपडेट्स और इनोवेशन कर रहा है.

Read More
{}{}