trendingNow12746544
Hindi News >>टेक
Advertisement

Google ने iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया AI फीचर Simplify, अब मुश्किल बातें समझें आसान भाषा में

Google का कहना है कि जिन लोगों ने इस फीचर को टेस्ट किया, उन्हें सरल किया गया टेक्स्ट पहले वाले टेक्स्ट से कहीं ज्यादा उपयोगी और समझने योग्य लगा. हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि इस फीचर की कुछ सीमाएं हैं और गलतियों से बचने के लिए लगातार निगरानी जरूरी है.

Google ने iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया AI फीचर Simplify, अब मुश्किल बातें समझें आसान भाषा में
Mohit Chaturvedi|Updated: May 07, 2025, 12:14 PM IST
Share

Google ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया AI फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है “Simplify”. जैसा कि नाम से ही साफ है, यह फीचर जटिल और टेक्निकल जानकारी को आसान और समझने लायक भाषा में बदल देता है. यह सुविधा Google ऐप के अंदर ही काम करती है, जिससे यूजर को किसी दूसरी वेबसाइट या ऐप पर जाने की जरूरत नहीं होती. इसका इस्तेमाल करते हुए यूजर किसी भी वेबपेज पर मौजूद मुश्किल जानकारी को आसान रूप में पढ़ सकते हैं. Google का कहना है कि जिन लोगों ने इस फीचर को टेस्ट किया, उन्हें सरल किया गया टेक्स्ट पहले वाले टेक्स्ट से कहीं ज्यादा उपयोगी और समझने योग्य लगा. हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि इस फीचर की कुछ सीमाएं हैं और गलतियों से बचने के लिए लगातार निगरानी जरूरी है.

कैसे करता है काम?
Simplify फीचर को Google Research और Gemini AI ने मिलकर तैयार किया है. इसका मकसद है जटिल और वैज्ञानिक भाषा को आम लोगों की भाषा में बदलना, लेकिन ऐसा करते वक्त जरूरी जानकारी हटाए बिना. यानि जो बातें मेडिकल या साइंटिफिक शब्दों में समझ नहीं आतीं, उन्हें यह फीचर आम भाषा में साफ तरीके से समझा देता है.

कैसे करें इस्तेमाल?
इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है:
1. अपने iPhone पर Google ऐप खोलें.
2. किसी भी वेबपेज पर टेक्स्ट को सेलेक्ट करें.
3. जैसे ही आप टेक्स्ट हाइलाइट करेंगे, एक “Simplify” आइकन दिखाई देगा.
4. उस पर टैप करें और उसी समय आसान भाषा में बदलकर टेक्स्ट दिखाई देगा.

यह सुविधा अभी सिर्फ iOS (iPhone) यूजर्स के लिए धीरे-धीरे जारी की जा रही है. अभी यह साफ नहीं है कि Android यूजर्स को यह फीचर कब मिलेगा.

Google I/O 2025 की तैयारी
यह नया फीचर Google के बड़े सालाना इवेंट Google I/O 2025 से पहले लॉन्च किया गया है, जो 20 मई से शुरू हो रहा है. इस इवेंट में Google और भी कई नए AI फीचर्स और अपडेट्स लॉन्च करने वाला है. इसके साथ ही Google ने Gemini 2.5 Pro I/O Edition भी लॉन्च किया है, जिसमें कोड एडिटिंग, कोड ट्रांसफॉर्मेशन और जटिल वर्कफ़्लो डेवलपमेंट जैसे कई शानदार फीचर्स जोड़े गए हैं.

Read More
{}{}