Google के वैसे तो कई फीचर्स ने अपने रोजमर्रा के कामों को आसान बना दिया है, इन्हीं में से एक फीचर है Google Maps का, जिसे घर से बाहर निकलने वाले आज ज्यादातर लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. दुनिया के किसी भी कोने में जाने के लिए आप गूगल मैप्स की मदद ले सकते हैं. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि रास्ते बताने के अलावा भी गूगल का ये एक फीचर कई अन्य चीजों में भी काफी मदद करता है. Google Maps के जरिए आसपास के गैस स्टेशन और व्हीकल के आइकन कस्टमाइज करने जैसी सर्विस का भी पता चलता है. वहीं, क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि Google Maps आपके पैसे भी बचाने में मदद कर सकता है.
Google Maps बनाएगा आसान
दरअसल, आप चाहें तो Google Maps आपको ऐसे रास्ते बताएगा जहां से गुजरने पर आपका पेट्रोल और डिजल कम खर्च होगा. इसके अलावा वक्त भी की बचत होगी. हालांकि, इसके लिए आपको Google की एक सेटिंग में छोटा सा बदलाव करने की जरूरत पड़ेगी. चलिए जानते हैं कैसे काम करता है ये फीचर
सेटिंग में करना होगा बदलाव
कई बार ऐसा होता है कि कहीं जाने से पहले चेक करते हैं कि वहां जाने में कितने किलोमीटर का सफर तय करना होगा और इस दौरान कितने रुपये का पेट्रोल या डीजल खर्त करना पड़ जाएगा. ऐसे में अक्सर लोग एक दूसरे से किसी शॉर्ट कट रास्ते के बारे में पूछते नजर आते हैं, जिससे कि उनका वक्त और सबसे अहम पेट्रोल और पैसा बच सके. चलिए अब इस मुश्किल से राहत के लिए भी हम जान लेते हैं Google Maps का सही इस्तेमाल.
ऐसे इस्तेमाल करें Google Maps
1. सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन में Google Maps सर्च कीजिए और इसे ओपन कर लें.
2. अब आप जहां जाना चाहते हैं वो लोकेशन सर्च बार में लिखकर सर्चिंग पर लगाएं.
3. फिर स्क्रीन पर दिख रहे डायरेशन पर जाएं. यहां आपको स्टार्ट बटन पर क्लिक करने से पहले फिल्टर ऑप्शन पर क्लिक करना है.
4. अब आपको यहां कई ऑप्शन नजर आएंगे. इसमें आपको Prefer Fuel efficient routes के टॉगल पर टिक कर दें.
5. अब आपको Google Maps का वो रास्ता दिखेगा, जहां वक्त के साथ-साथ पेट्रोल भी कम लगेगा.