Google इस बार अपने सालाना लॉन्च इवेंट को थोड़ा पहले, यानी अगस्त 2025 में आयोजित कर रहा है. आमतौर पर यह इवेंट सितंबर या अक्टूबर में होता है, लेकिन इस बार कंपनी ने अपनी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर रिलीज साइकल को और तेज कर दिया है.
इस इवेंट में सबसे बड़ी आकर्षण होगी Google Pixel 10 सीरीज, जिसमें शामिल होंगे:
• Pixel 10
• Pixel 10 Pro
• Pixel 10 Pro XL
• Pixel 10 Pro Fold (फोल्डेबल मॉडल)
नया Tensor G5 चिपसेट – और भी ज्यादा पावरफुल
Pixel 10 सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव होगा नया Tensor G5 प्रोसेसर, जो पहली बार TSMC द्वारा बनाया गया है (पहले के चिप्स Samsung के फैब्रिकेशन से आते थे). TSMC टेक्नोलॉजी से उम्मीद की जा रही है कि ये चिप्स ज्यादा एफिशिएंट होंगे और कम हीट के साथ बेहतर परफॉर्मेंस देंगे.
Android 16 और नई AI पावर
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Pixel 10 सीरीज Android 16 QPR1 के साथ आएगी. इसमें शामिल होगा नया Material 3 Expressive डिजाइन, और गहराई से इंटीग्रेटेड जनरेटिव AI, जो Google Assistant और Google Docs जैसी ऐप्स में देखने को मिलेगा.
Pixel Watch 4 – अब दो साइज में
इस बार Google अपनी नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 को भी लॉन्च करेगा. पहली बार यह दो साइज में आएगी — जो पहले के सिंगल साइज मॉडल्स पर यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत थी. हालांकि ज्यादा लीक नहीं आई हैं, लेकिन वॉच में बेहतर बैटरी, फ़िटनेस फीचर्स और Fitbit इंटीग्रेशन को लेकर खास ध्यान दिया गया है.
Pixel Buds 2a और चार्जिंग एक्सेसरीज
Google इवेंट में एक और नया प्रोडक्ट होगा Pixel Buds 2a, जो कंपनी की प्रीमियम ऑडियो रेंज का सस्ता और किफायती विकल्प होगा. साथ ही कुछ AI-फीचर्ड चार्जिंग एक्सेसरीज भी लॉन्च हो सकती हैं, जो सभी डिवाइसों को एक साथ कनेक्टेड अनुभव देंगी.
Apple से पहले लॉन्च क्यों?
Apple के iPhone 17 सीरीज के सितंबर में आने की उम्मीद है. ऐसे में Google का अगस्त में लॉन्च करके बाजार में पहले ही सुर्खियाँ बटोर लेना एक स्मार्ट चाल मानी जा रही है. इससे कंपनी को 2025 की दूसरी छमाही में बड़ी बढ़त मिल सकती है.