Google Pixel 10 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है, जिसे लेकर इसके फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. इस एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए कंपनी ने अब डिवाइस का एक टीजर जारी किया है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसे Apple पर तंज कसते हुए बनाया है. Google ने Apple का ये मजाक तक उड़ाया जब कंपनी के AI फीचर को आने में देरी हुई. हालांकि, इस टीजर में कहीं भी Apple का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन जिस अंदाज में Google ने अपना डिवाइस पेश किया, उसे देखते हुए यही कहा जा रहा है कि कंपनी ने Apple की ओर इशारा किया है.
Google ने बिना नाम लिए उड़ाया Apple का मजाक
Get outside your comfort phone | 8.20.25
Learn more and sign up for #MadeByGoogle updates: https://t.co/JOdjGMGYxY pic.twitter.com/nvXep5w5Ru
— Made by Google (@madebygoogle) August 4, 2025
Google के इस टीजर में कहा गया, 'अगर आपने नया फोन इसलिए खरीदा क्योंकि उसमें एक फीचर जल्द आ रहा है, लेकिन उसे पूरा एक साल हो गया और फीचर अब तक नहीं आया तो, या तो आप अपनी जल्द की परिभाषा बदल दें या फिर अपना फोन बदल लीजिए.' वीडियो के लास्ट में कहा, 'अपने फोन से ज्यादा उम्मीद करें.' Google ने अपनी इन लाइन्स से यह तो साबित कर दिया कि Pixel 10 में काबिलियत के साथ-साथ AI फीचर्स भी वक्त पर दिए जा रहे हैं.
सिद्धू मूसेवाला को 'जिंदा' करेगी ये टेक्नोलॉजी! फिर स्टेज पर देख नम होंगी आंखें
कब आ रहा है Google Pixel 10
बता दें कि Google Pixel 10 को 20 अगस्त को न्यूयॉर्क में एक ग्लोबल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है, जो 21 अगस्त को भारत में पेश होगा. बताया जा रहा है कि Google अपनी इस नई सीरीज में AI पर खासतौर पर ध्यान दे रहा है.
ChatGPT को टक्कर देने की तैयारी में Apple, अब बनाने जा रहा है नया AI
Apple ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि Apple ने 2024 में WWDC इवेंट के दौरान ऐलान किया था कि वह AI टेक्नोलॉजी Apple Intelligence को अपने डिवाइस में शामिल करने जा रहे हैं. हालांकि, अब तक यह फीचर Apple यूजर्स तक नहीं पहुंच पाया है. इतना ही नहीं, Apple Intelligence, जिसे Siri का नया वर्जन कहा जा रहा है उसे iOS 18 तक में शामिल नहीं किया गया है. Apple की इसी की वजह से अब ग्लोबली इसका मजाक बनाया जाने लगा है.