trendingNow12844533
Hindi News >>टेक
Advertisement

इस कंपनी ने दिया अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब फोन में कोई भी खराबी होने पर...

जब भी कभी हमारा फोन किसी भी वजह से खराब हो जाए तो उसके लिए सबसे बड़ी मुश्किल तब हो जाती है जब हमें पता चलता है कि इसे ठीक होने में कई दिन लगेंगे. हालांकि, अब भारत में एक कंपनी ने अपने यूजर्स ने अनोखी सर्विस शुरू कर दी है.

इस कंपनी ने दिया अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा, अब फोन में कोई भी खराबी होने पर...
Bhawna Sahni|Updated: Jul 18, 2025, 03:04 PM IST
Share

Google repair center expand in india: गूगल ने बुधवार को अपने यूजर्स को एक खुशखबरी दी है! अगर आपके पास गूगल के पिक्सेल डिवाइस है तो अब आप भारत के किसी भी शहर से 'सेम डे रिपेयर सर्विस' का फायदा उठा सकते हैं. यानि अगर आपके पिक्सेल फोन, पिक्सेल वॉच और पिक्सेल बड्स अगर अचानक खराब हो जाए तो बिल्कुल चिंता ना करें. आप तुरंत अपने नजदीकी गूगल एक्सक्लूसिव या प्रायोरिटी सर्विस सेंटर पर जाकर डिवाइस उसी दिन ठीक करवा सकते हैं. ऐसे में अब आपको फोन सही करवाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं, अगर आप बाहर न जाना चाहें तो आप डोरस्टेप या फिर मेल-इन सर्विस का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. जिसमें डिवाइस आपके दरवाजे से पिक किया जाएगा और रिपेयर के बाद आपको वापस भेज दिया जाएगा.

गूगल के भारत में बढ़े रिपेयर सेंटर 
भारत में गूगल के सेम डे रिपेयर सर्विस बढ़ाने की जानकारी गूगल स्टोर सपोर्ट पेज पर अपडेट की गई है. कस्टमर्स बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के गूगल एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं और इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा अहमदाबाद, चंडीगढ़, चैन्नई, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, और बाकी शहरों में गूगल के प्रायोरिटी सर्विस सेंटर खोले गए हैं.

रखी गई ये शर्त
गूगल ने भारत में अपने सर्विस सेंटर्स को बढ़ाकर यूजर्स को बेहतरीन तोहफा दिया है. कंपनी का कहना है कि अब गूगल सेम डे 80% पिक्सेल फोन ठीक कर रही है. इस सर्विस में एक कंडीशन भी है, अगर आप फोन उसी दिन ठीक करवाना चाहते हैं, तो आपको डिवाइस खुद 2 बजे से पहले सर्विस सेंटर पर जमा करना होगा.

अब 21 शहरों में मिल रही सुविधा
गूगल की यह सर्विस पिक्सेल फोन, पिक्सेल वॉच और पिक्सेल बड्स के लिए है. यह सेवा फिलहाल फिटबिट वॉच और स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स के लिए शुरू नहीं हुई है. ध्यान दें कि गूगल ने भारत में अपने एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर पिछले साल पिक्सेल 9 सीरीज के लॉन्च पर खोले थें. शुरू में सेम डे रिपेयर सेवा बस तीन बड़े शहरों तक ही लिमिटेड थी, लेकिन गूगल ने इसे एक्सपैंड करके 21 शहरों में सुविधा पहुंचाई है.

Read More
{}{}