trendingNow12773612
Hindi News >>टेक
Advertisement

Google ने सुलझाई बड़ी समस्या! अब एक टैप में बदलें अपना अकाउंट, आया नया अपडेट

Google Switch Account​: गूगल अपने कई ऐप्स में अकाउंट स्विच करने का तरीका बदल रहा है, ताकि अलग-अलग प्रोफाइल के बीच स्विच करने के लिए कम टैप करने पड़ें. यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो एक से ज्यादा गूगल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं.

Google ने सुलझाई बड़ी समस्या! अब एक टैप में बदलें अपना अकाउंट, आया नया अपडेट
Raman Kumar|Updated: May 26, 2025, 12:30 PM IST
Share

Google New Update​: अपने स्मार्टफोन पर अलग-अलग Google अकाउंट्स के बीच स्विच करना अब आसान हो गया है. Google अपने कई ऐप्स में अकाउंट स्विच करने का तरीका बदल रहा है, ताकि अलग-अलग प्रोफाइल के बीच स्विच करने के लिए कम टैप करने पड़ें. यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो एक से ज्यादा गूगल अकाउंट इस्तेमाल करते हैं. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Android Authority की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह नया और बेहतर तरीका अब Google Translate (वर्जन 9.9.58), Wallet (वर्जन 25.20), और Tasks (वर्जन 2025.05.19) में आ गया है. यह नया डिजाइन वैसा ही है जैसा कंप्यूटर पर दिखता है. इससे पहले यह बदलाव Google Maps में भी देखा गया था और Calendar और Keep में भी इसके आने के संकेत मिले थे.

पहले क्या होता था?
पहले कई Google ऐप्स में अकाउंट बदलने के लिए कई स्टेप्स होते थे. पहले अपनी प्रोफाइल पर टैप करो, फिर Manage your Google Account ऑप्शन में जाओ. इसके बाद जाकर यूजर को अपने प्रोफइल की लिस्ट मिलती थी. नया डिजाइन इस प्रक्रिया को छोटा और आसान कर देता है. 

यह भी पढ़ें - फोन का कैमरा है कमाल, फिर भी फोटो नहीं आ रही बेमिसाल? जानिए क्यों?

अब क्या होगा?
यूजर को अपनी प्राइमरी प्रोफाइल फोटो सबसे ऊपर दिखेगी, लेकिन अब एक "Switch account" का ड्रॉपडाउन भी मिलेगा. इस पर एक बार टैप करने से यूजर के दूसरे जुड़े हुए अकाउंट्स, नया अकाउंट जोड़ने का ऑप्शन और डिवाइस मैनेज करने की सेटिंग्स दिख जाएंगी. यहीं से यूजर अपने दूसरे अकाउंट्स के बीच स्विच कर पाएगा. 

यह भी पढ़ें - Mausam App: गर्मी हो या बारिश, मिलेगी हर मौसम की सटीक जानकारी! काम आएगा ये सरकारी ऐप

काम का बदलाव
यह एक छोटा सा बदलाव है, लेकिन बहुत काम का है. खासकर उन लोगों के लिए जो काम, पर्सनल काम और अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए अलग-अलग अकाउंट इस्तेमाल करते हैं. अब उनके लिए अकाउंट्स मैनेज करना आसान हो जाएगा. हालांकि यह बदलाव अभी Google के हर ऐप में नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि यह अन्य ऐप्स में भी आ जाएगा.

Read More
{}{}