Google दुनिया की जानी मानी टेक जाइंट कंपनी है, जो अपने यूजर्स को कई तरह की ऐप्स और सर्विसिस ऑफर करती है. अमेरिका के टेक्सास राज्य ने गूगल पर कोर्ट में केस किया था. उनका कहना था कि गूगल लोगों की निजी जानकारी, जैसे कि वे कहां जा रहे हैं और इंटरनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं, चुपके से इकट्ठा कर रहा था. जबकि लोगों को लग रहा था कि उनका डेटा सुरक्षित है. इसके लिए गूगल ने भारी-भरकम रकम चुकाने के लिए सहमति जताई है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
Google देगा इतने करोड़ रुपये
इस मामले को खत्म करने के लिए गूगल ने टेक्सास राज्य को बहुत सारे पैसे देने के लिए सहमति दे दी है, लगभग 11,740 करोड़ रुपये. यह किसी भी राज्य में लोगों की निजी जानकारी को गलत तरीके से इस्तेमाल करने के लिए गूगल द्वारा दिया गया सबसे बड़ा जुर्माना है.
टेक्सास के अटॉर्नी जनरल पैक्सटन ने कहा कि यह लोगों की प्राइवेसी के लिए एक बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि गूगल चुपचाप लोगों की लोकेशन, वे क्या सर्च कर रहे हैं और यहां तक कि उनकी आवाज और चेहरे जैसी जानकारी भी इकट्ठा कर रहा था. इस समझौते से यह पता चलता है कि कंपनियां लोगों की निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल करके बच नहीं सकती.
यह भी पढ़ें - फोन की स्टोरेज हो गई है फुल और फोटोज नहीं करना चाहते डिलीट? तो स्पेस बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना
यह जुर्माना पहले के ऐसे ही मामलों में दिए गए जुर्माने से कहीं ज्यादा है. उदाहरण के लिए पहले अमेरिका के 40 राज्यों ने मिलकर गूगल से ऐसे ही मामलों में सिर्फ 391 मिलियन डॉलर (लगभग 3,200 करोड़ रुपये) लिए थे. इससे पहले किसी एक राज्य द्वारा लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना भी सिर्फ 93 मिलियन डॉलर (लगभग 770 करोड़ रुपये) था. इसलिए टेक्सास का यह 11,740 करोड़ रुपये का समझौता बहुत बड़ा है.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio का धांसू प्लान, 11 महीने तक रिचार्ज की झंझट खत्म! कीमत सिर्फ...
ऐसा पहली बार नहीं हुआ
यह पहली बार नहीं है जब टेक्सास ने बड़ी टेक कंपनियों पर कार्रवाई की है. इससे पहले टेक्सास ने फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा से चेहरे की पहचान की जानकारी के लिए लगभग 11,980 करोड़ रुपये का समझौता किया था. टेक्सास ने पहले भी एक और मामले में गलत तरीके से व्यापार करने के लिए गूगल पर 5,980 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.