Google ने अपना एक जरूरी टूल बंद करने का फैसला कर लिया है, इस मशहूर टूल का नाम है Google URL Shortener. इस टूल की मदद से किसी भी लंबे लिंक को छोटा करके शेयर करने में काफी मदद मिलती थी. गूगल ने 2018 में ही इसे बंद करने का फैसला लेते हुए इसे बारे में जानकारी भी दे दी थी. पिछले साल कंपनी ने साफ कह दिया था कि अब इस टूल से बनाए गए पुराने लिंक भी काम नहीं करेंगे, यानी उन पर क्लिक करने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलेगा. अब इस बदलाव को अगले महीने से पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा.
25 अगस्त के बाद नहीं करेगा काम
गूगल ने ऐलान किया है कि उसके पुराने goo.gl URL Shortener टूल को अब पूरी तरह बंद करने का वक्त आ चुका है. कंपनी ने बताया कि 25 अगस्त, 2025 को इसे बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद लोग इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मतलब अगर आपने पहले कभी goo.gl से कोई लिंक छोटा किया है तो वो लिंक भी अब नहीं खुलेंगे. उस लिंक पर क्लिक करने पर 404 Error दिखेगा. 404 Error का मतलब है कि जो वेब पेज आप ढूंढ़ रहे हैं, वो मिल नहीं रहा है या शायद उसे हटा दिया गया है.
नहीं मिल रहे व्यूज
गूगल ने बताया है कि पिछले कुछ सालों से उसके Google URL Shortener टूल पर बहुत कम लोग विजिट कर रहे थे. जून 2024 में तो ऐसा हुआ कि 99% लिंक्स पर न तो कोई क्लिक हुआ और न ही इनका इस्तेमाल किया गया. यही कारण है कि गूगल ने इस टूल को बंद करने का फैसला लिया और इसकी जगह अब Firebase Dynamic Links (FDL) का इस्तेमाल हो रहा है. ये FDL लिंक थोड़े स्मार्ट होते हैं. ये यूजर को सीधे किसी मोबाइल ऐप या वेबसाइट के अंदर सही जगह पर ले जाते हैं, चाहे वो Android, iOS या वेब ऐप हो.
कुछ सर्विस को मिली छूट
हालांकि, गूगल का कहना है कि कुछ खास सर्विस को छूट दी जा रही है. अगर आपने Google Maps या गूगल ऐप से लोकेशन शेयर करने के लिए goo.gl लिंक बनाया है तो वह 25 अगस्त, 2025 के बाद भी काम करता रहेगा.
FAQs
Q1. Google URL Shortener क्या है? जवाब:
Ans. यह एक फ्री टूल था जिसे गूगल ने 2009 में लॉन्च किया था. इसकी मदद से लंबे वेब लिंक को छोटा किया जा सकता था ताकि उन्हें आसानी से सोशल मीडिया, ईमेल या मैसेज में शेयर किया जा सके.
Q2. यह सर्विस कब बंद हो रही है?
Ans. गूगल ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी, और अब यह टूल 25 अगस्त 2025 से पूरी तरह बंद हो जाएगा. इसके बाद कोई भी goo.gl लिंक काम नहीं करेगा.
Q3. अब लिंक छोटा करने के लिए क्या विकल्प हैं?
Ans. गूगल ने अब Firebase Dynamic Links (FDL) को प्राथमिकता दी है, जो मोबाइल ऐप्स और वेब के लिए स्मार्ट लिंकिंग की सुविधा देता है. इसके अलावा आप Bitly, TinyURL, या Rebrandly जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.