गूगल ने साल 2025 की दूसरी तिमाही में एक बड़ा कदम उठाते हुए लगभग 11,000 यूट्यूब चैनल और अकाउंट हटा दिए हैं. CNBC और गूगल की ऑफिशियल ब्लॉग रिपोर्ट के मुताबिक, ये चैनल्स राज्य प्रायोजित (state-sponsored) प्रोपेगेंडा फैलाने में शामिल थे. इनका कनेक्शन मुख्य रूप से चीन और रूस जैसे देशों से था. गूगल का ये कदम डिजिटल गलत सूचना (disinformation) के खिलाफ वैश्विक स्तर पर चल रही मुहिम का हिस्सा है.
चीन के पक्ष में प्रचार
इनमें से ज्यादातर चैनल चाइनीज और इंग्लिश भाषा में कंटेंट अपलोड कर रहे थे, जिसमें चीन की सरकार (PRC) और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की नीतियों का समर्थन किया जा रहा था. साथ ही ये चैनल अमेरिकी विदेश नीति (US Foreign Affairs) पर भी टिप्पणी करते थे. गूगल की Threat Analysis Group ने इन चैनल्स को चिन्हित कर हटाया है.
रूस की तरफ से फैलाया जा रहा था भ्रम
गूगल की रिपोर्ट बताती है कि करीब 2,000 यूट्यूब चैनल ऐसे थे, जो कई भाषाओं में वीडियो पोस्ट कर रहे थे. ये चैनल्स रूस का समर्थन कर रहे थे और साथ ही यूक्रेन, नाटो और पश्चिमी देशों की आलोचना कर रहे थे. यह भी गूगल के disinformation अभियान का हिस्सा था.
RT से जुड़े अकाउंट्स पर भी कार्रवाई
गूगल ने रूस की राज्य-नियंत्रित मीडिया कंपनी RT से जुड़े 20 यूट्यूब चैनल, 4 विज्ञापन अकाउंट और 1 ब्लॉग को भी डिलीट कर दिया है. बता दें कि RT के मुख्य यूट्यूब चैनल्स को गूगल पहले ही मार्च 2022 में ब्लॉक कर चुका है, जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था.
और किन देशों के अकाउंट हटाए गए?
गूगल ने अजरबैजान, ईरान, तुर्की, इजराइल, घाना और रोमानिया से जुड़े कुछ अकाउंट्स को भी हटाया है. ये अकाउंट्स राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रहे थे और क्षेत्रीय मुद्दों जैसे इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष और आंतरिक चुनावों पर भ्रामक कंटेंट फैला रहे थे.
अब तक हटाए गए 30,000 से ज्यादा अकाउंट
गूगल के मुताबिक, 2025 की शुरुआत से अब तक 30,000 से ज्यादा यूट्यूब चैनल्स और अकाउंट हटाए जा चुके हैं, जो प्रोपेगेंडा या भ्रामक सूचना फैलाने में शामिल थे.
1. गूगल यूट्यूब चैनल्स को क्यों हटा रहा है?
राज्य प्रायोजित प्रचार और भ्रामक जानकारी को रोकने के लिए.
2. क्या ये चैनल किसी खास देश से जुड़े थे?
हां, इनमें मुख्य रूप से चीन, रूस, ईरान, इजराइल आदि शामिल थे.
3. क्या यह सिर्फ यूट्यूब पर हो रहा है?
नहीं, गूगल अन्य प्लेटफॉर्म्स (जैसे Ad अकाउंट, ब्लॉग्स) पर भी कार्रवाई कर रहा है.