trendingNow12758222
Hindi News >>टेक
Advertisement

IND-PAK तनाव के बीच सरकार का Amazon- Flipkart को फरमान, कहा- तुरंत बंद करो ये काम

India Pakistan Conflict: सरकार ने कुछ बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को पाकिस्तान के झंडे और उससे जुड़ी चीजें बेचने के लिए फटकार लगाई है और उन्हें तुरंत ऐसा करना बंद करने का आदेश दिया है. 

IND-PAK तनाव के बीच सरकार का Amazon- Flipkart को फरमान, कहा- तुरंत बंद करो ये काम
Raman Kumar|Updated: May 14, 2025, 09:43 PM IST
Share

Government Notice to E-Commerce Companies: सरकार ने कुछ बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को पाकिस्तान के झंडे और उससे जुड़ी चीजें बेचने के लिए फटकार लगाई है और उन्हें तुरंत ऐसा करना बंद करने का आदेश दिया है. व्यापारियों के एक बड़े संगठन ने भी सरकार से इस बारे में कार्रवाई करने की मांग की थी. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

सरकार ने जारी किया नोटिस 
सरकार ने Amazon India, Flipkart, Ubuy India, Etsy, The Flag Company और The Flag Corporation जैसी बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को नोटिस भेजा है. यह नोटिस इसलिए भेजा गया है क्योंकि इन वेबसाइट्स पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे और उससे जुड़ी चीजें बेची जा रही थीं.

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को कहा कि इन वेबसाइट्स को तुरंत ऐसी चीजें बेचना बंद करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह काम संवेदनहीन है और देश की भावनाओं का अपमान है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ऐसी संवेदनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सभी ऑनलाइन रीटेलर्स को भारत के कानूनों का पालन करना होगा. 

खबरों के मुताबिक इन वेबसाइट्स पर पाकिस्तान के झंडे और उससे जुड़े सामान बिक रहे थे, जिन पर पाकिस्तान के राष्ट्रीय चिह्न बने हुए थे. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद किया गया था, जिससे देश में गुस्सा था. इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया था.

यह भी पढ़ें - iPhone 16 ने रखी कंपनी की लाज, जब सब पड़े फीके तब Apple ने मारी बाजी

व्यापारियों के संगठन ने की थी मांग
इससे पहले मंगलवार को व्यापारियों के एक बड़े संगठन CAIT ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखकर मांग की थी कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय प्रतीकों वाली चीजों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाई जाए.

यह भी पढ़ें - MediaTek ने किया धमाका! लॉन्च किया सबसे पावरफुल प्रोसेसर, इन फोन्स में मिलेगा सबसे पहले

CAIT ने इसे "बहुत परेशान करने वाला" बताया और कहा कि जब भारतीय सैनिक अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, ऐसे समय में ऐसी चीजों की बिक्री राष्ट्रीय भावनाओं और सेना का अपमान है. CAIT के अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने लिखा था कि यह सिर्फ एक गलती नहीं है, बल्कि यह हमारी सेना का घोर अपमान और राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा है. उन्होंने सरकार से इस मामले की जांच करने, ऐसी बिक्री पर प्रतिबंध लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया था. 

Read More
{}{}