trendingNow12752574
Hindi News >>टेक
Advertisement

सरकार ने किया अलर्ट जारी; Instagram और Facebook फीड्स पर हो सकता है 'पाकिस्तानी अटैक'

सरकार ने एक अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक Instagram और Facebook फीड्स पर पाकिस्तानी अटैक की चेतावनी दी गई है. इस अलर्ट के मुताबिक लोगों को चौंकन्ना रहने की सलाह दी गई है.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: May 11, 2025, 06:16 AM IST
Share

Pakistani attack on Instagram Facebook feeds: भारत सरकार की फैक्ट चेकिंग एजेंसी PIB  फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें यूजर्स को गुमराह करने के लिए "पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा" को बढ़ावा देने वाले फर्जी वीडियो के खिलाफ चेतावनी दी गई है.

यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे भारतीय सशस्त्र बलों या भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति से संबंधित संदिग्ध वीडियो के झांसे में ना आएं. X पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया है, '' आपके सोशल मीडिया फीड्स पर हमला हो रहा है. IndianArmedForces या मौजूदा स्थिति से जुड़े संदिग्ध वीडियो से सावधान रहें. इसके झांसे में न आएं. इसे ना फैलाएं.''

पोस्ट में एक तस्वीर भी है जिस पर लिखा है,'' चेतावनी आपके सोशल मीडिया फीड में नकली वीडियो दिखना कोई दुर्घटना नहीं है. पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा नेटवर्क की ओर से ऐसा किया जा रहा है.भ्रामक सामग्री को फॉरवर्ड करना फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है. सतर्क रहें.''

इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक मैसेज और वायरल हो रहा है. मैसेज में दावा किया गया है कि मोबाइल लोकेशन का इस्तेमाल अधिक आबादी वाले इलाकों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है. इस मैसेज को  (PIB) के फर्जी बताया है. PIB Fact Check के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है.''एक वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें लोगों को अपने फोन पर लोकेशन सर्विस तुरंत बंद करने की सलाह दी गई है. यह दावा फर्जी है. भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है.''

ये भी पढ़िए 

नहीं पड़ेगी चार्जर की जरूरत; शरीर से हो जाएंगे डिवाइस चार्ज! जानें कैसे?

'फोन की लोकेशन सर्विस को तुरंत कर दें बंद नहीं तो..' जानें ड्रोन हमले के बीच वायरल हो रहे मैसेज का सच

Read More
{}{}