trendingNow12700412
Hindi News >>टेक
Advertisement

ChatGPT को पछाड़ Grok बना नंबर 1 ऐप, इस वजह से हो रहा पॉपुलर

Grok beats ChatGPT: ग्रोक चैटबॉट ग्रोक (Grok) गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला फ्री ऐप बन गया है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इस उपलब्धि की घोषणा की.

ChatGPT को पछाड़ Grok बना नंबर 1 ऐप, इस वजह से हो रहा पॉपुलर
Raman Kumar|Updated: Mar 30, 2025, 11:09 PM IST
Share

Grok: एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा बनाया गया AI चैटबॉट ग्रोक (Grok) गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला फ्री ऐप बन गया है. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर इस उपलब्धि की घोषणा की. मस्क ने प्ले स्टोर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें ग्रोक "टॉप फ्री" कैटेगरी में पहले नंबर पर है, जो ChatGPT और TikTok से भी आगे है. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Grok ऐप प्ले स्टोर पर टॉप पर

मस्क ने X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा "वाह, @Grok एंड्रॉइड पर #1 है!" स्क्रीनशॉट अमेरिकी प्ले स्टोर का लगता है और लिस्टिंग में एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर टॉप तीन ऐप दिखाए गए हैं. इनमें ग्रोक 4.9 की ओवरऑल रेटिंग के साथ सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर TikTok ऐप है, जिसकी रेटिंग 4.1 है और ChatGPT तीसरे नंबर पर है, जिसकी रेटिंग 4.8 है.

यह भी पढ़ें - यूजर को पता चले बिना डेटा शेयर करती हैं iPhone की ये सेटिंग्स, तुरंत ऐसे करें ऑफ

Ghibli आर्ट के कारण Grok हो रहा पॉपुलर 

जब ChatGPT का गिबली-स्टाइल आर्ट फीचर पॉपुलर हुआ, तो एलन मस्क के ग्रोक ने भी इसी तरह की क्षमता शुरू की, जिससे यूजर्स फोटो या टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन से गिबली-जैसे आर्ट और AI पोर्ट्रेट बना सकते हैं. ChatGPT, फ्री यूजर्स को दिन में सिर्फ तीन इमेज बनाने की अनुमति देता है, जबकि ग्रोक यह फीचर बिना किसी पेड मेंबरशिप के देता है.

यह भी पढ़ें - सावधान! डेटिंग ऐप्स से लीक हुईं 15 लाख प्राइवेट पिक्चर्स, खतरे में यूजर्स की सुरक्षा

फ्री इमेज बनाने की सुविधा ग्रोक की प्ले स्टोर पर बढ़ती लोकप्रियता का एक बड़ा कारण हो सकता है. इसके अलावा नया ग्रोक 3 अपडेट, जो बेहतर रिस्पॉन्स स्पीड और बेहतर इमेज जनरेशन का वादा करता है, भी इसके बढ़ते यूजर बेस में योगदान दे रहा है. 

Read More
{}{}