trendingNow12707397
Hindi News >>टेक
Advertisement

कहीं बार-बार फोन को चार्ज करने की आदत लगवा ना दे बड़ा फटका! इस तरह मिलेगा तगड़ा बैकअप

अगर आप अपने स्मार्टफोन को बार-बार चार्ज पर लगाते हैं तो इसके नुकसान जान लीजिए, कहीं आपका बेफिजूल में बड़ा खर्चा ना आ जाए. साथ ही जानिए फोन की बैटरी का बैकअप कैसे स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 06, 2025, 09:21 AM IST
Share

Smartphone Battery Charging Tips: स्मार्टफोन की बैटरी अगर अच्छा बैकअप नहीं देती है तो उसे बार-बार चार्ज करना पड़ता है लेकिन ज्यादातर लोगों की ऐसी आदत होती है कि फोन की बैटरी अगर थोड़ी से भी कम होती है तो तुंरत उसे चार्ज पर लगा देते हैं.

बार-बार स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करने से बैटरी जल्दी डैमेज हो सकती है. साथ ही आपको इसको रिप्लेस करवाना पड़ सकता है और ऐसे में आपका फिजूल का खर्चा बढ़ सकता है.

बार-बार स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करने के नुकसान

-बार-बार फोन को चार्ज करने से बैटरी की चार्ज साइकिल जल्दी पूरी होती है, जिससे बैटरी की लाइफ घटती है और वह जल्दी खराब हो सकती है.

-लगातार चार्जिंग से फोन गर्म हो सकता है. गर्मी बैटरी और अन्य कंपोनेंट्स के लिए नुकसानदायक होती है. ऐसे में बैटरी के फटने का भी खतरा हो सकता है.

-अक्सर चार्जिंग पोर्ट में केबल लगाने और निकालने से पोर्ट में चार्जिंग कैबिल की पकड़ ढीली हो सकती है. ऐसे में आपको नए चार्जिंग कैबिल को खरीदना पड़ सकता है.

कैसे बढ़ा सकते हैं स्मार्टफोन की बैटरी का बैकअप?

चार्ज 20% से नीचे और 80% से ऊपर न करें: स्मार्टफोन की  बैटरी को 0% तक डिसचार्ज या 100% तक चार्ज करने से बचना चाहिए.

रातभर चार्जिंग से बचें: फोन को पूरी रात चार्ज पर लगाकर छोड़ना बैटरी की लाइफ को धीरे-धीरे कम कर सकता है.

गर्मी से बचाएं:  गर्मी बैटरी का सबसे बड़ी दुश्मन है. फोन को सीधे धूप या गर्म जगहों से दूर रखकर चार्ज करना चाहिए.

ऑरिजिनल चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें:  लोकल या नकली चार्जर से फोन की बैटरी और पोर्ट दोनों को नुकसान हो सकता है. इन टिप्स को अगर आप अपनाते हैं तो फोन की बैटरी अच्छा बैकअप दे सकती है.

ये भी पढ़िए 

फेक आधार के बाद अब Ai ने नकली पैन कार्ड बनाकर बढ़ाई लोगों की टेंशन, जानें कैसे करें पहचान

Jio, Airtel और Vi के 200 रुपये से भी कम वाला रिचार्ज, डेटा के साथ OTT का मिलेगा मजा 

Read More
{}{}