trendingNow12720211
Hindi News >>टेक
Advertisement

Haier ने लॉन्च किया 10 सेकंड में सुपरसॉनिक ठंडी हवा देने वाला AC, मिलेंगे कई AI फीचर्स

Haier ने नई सीरीज का एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिया है. इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर है और इसका डिजाइन टेक्सटाइल इंस्पायर्ड फैब्रिक फिनिश में है.

 
Haier ने लॉन्च किया 10 सेकंड में सुपरसॉनिक ठंडी हवा देने वाला AC, मिलेंगे कई AI फीचर्स
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 17, 2025, 11:56 AM IST
Share

Haier ने अपना नया Gravity Series एयर कंडीशनर लॉन्च कर दिया है. यह सीरीज खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो स्मार्ट और स्टाइलिश टेक्नोलॉजी चाहते हैं. इसमें AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर है और इसका डिजाइन टेक्सटाइल इंस्पायर्ड फैब्रिक फिनिश में है. यह सीरीज कुल सात कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसे भारत का पहला AI Climate Control AC बताया जा रहा है.

AI फीचर्स से लैस यह AC अब स्मार्ट हो गया है
Gravity Series के AC में AI Climate Assistant नाम की एक खास टेक्नोलॉजी दी गई है, जो यूजर की आदतें सीखकर अपने आप कूलिंग को एडजस्ट कर लेती है. यह इनडोर और आउटडोर टेम्परेचर को एनालाइज करता है जिससे आपको बार-बार सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं पड़ती. इसके साथ AI Electricity Monitoring फीचर भी दिया गया है, जो HaiSmart App के जरिए बिजली की खपत की जानकारी देता है. यूजर अपनी बिजली की खपत को घंटों, दिनों, हफ्तों और महीनों के हिसाब से ट्रैक कर सकते हैं और एनर्जी से जुड़ी लक्ष्य तय कर सकते हैं.

AI ECO Mode नाम का फीचर कमरे में मौजूद लोगों और उनकी गतिविधियों के आधार पर टेम्परेचर और टन कैपेसिटी को एडजस्ट करता है, जिससे बिजली की बचत भी होती है और ठंडक भी बनी रहती है.

परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी में जबरदस्त दम
Gravity Series का Supersonic Cooling फीचर सिर्फ 10 सेकंड में ठंडी हवा देता है, जो सामान्य AC से 20 गुना तेज है. जब तय तापमान तक पहुंच जाता है, तब यह अपने आप एनर्जी सेविंग मोड में चला जाता है. Frost Self-Clean Technology के जरिए AC खुद को 21 मिनट में साफ कर लेता है. इसमें 99.9% तक साफ हवा सुनिश्चित की जाती है और इसकी सफाई प्रक्रिया से कूलिंग और ड्रेनेज बेहतर होता है. Hexa Inverter Technology में ड्यूल DC कंप्रेसर, फुल DC इन्वर्टर और PID, A-PAM जैसे स्मार्ट कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं, जिससे तापमान में ±0.1°C की सटीकता बनी रहती है.

डिजाइन और रफ एंड टफ परफॉर्मेंस भी है खास
Intelli Convertible 7-in-1 मोड के जरिए यूजर अपने हिसाब से सात अलग-अलग कूलिंग मोड्स में स्विच कर सकते हैं, जिससे बिजली की बचत होती है. यह AC 60°C तक के गर्म तापमान में भी बेहतरीन परफॉर्म करता है. Hyper PCB में फायर-रेसिस्टेंट मटीरियल और स्मार्ट सेंसर लगे हैं, जिससे यह हर मौसम में स्थिर कूलिंग देता है. इसका TURBO Mode 20 मीटर तक हवा फेंक सकता है, जिससे बड़े कमरे में भी ठंडक जल्दी फैलती है.

मॉडल्स और कीमत
Haier Gravity Series के सात मॉडल्स हैं, जिनमें – Morning Mist, Moon Stone Grey, Galaxy Slate, Midnight Dream, Aqua Blue, Cotton Candy, और White कलर ऑप्शन मिलते हैं. इनकी कीमत ₹51,990 से शुरू होती है और ये Haier की वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं.

Read More
{}{}